जैसलमेर के पोकरण के लाठी थाना क्षेत्र के चाचा गांव में रविवार को एक बस को रुकवा कर परिचालक के साथ मारपीट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। गौरतलब है कि जोधपुर-जैसलमेर के बीच चलने वाली एक निजी बस के परिचालक के साथ 25-30 युवकों की ओर से हमला कर मारपीट की गई थी। इस बस में सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ था जिसमें पूरी घटना रिकॉर्ड हो गई। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उल्लेखनीय है कि इस संबंध में रविवार को ही पुलिस में मामला दर्ज करवा दिया गया था। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।