27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जैसलमेर

राजस्थान में यहां बस कंडक्टर के साथ बेरहमी से मारपीट, सोशल मीडिया पर VIDEO VIRAL

पोकरण के लाठी थाना क्षेत्र के चाचा गांव में रविवार को एक बस को रुकवा कर परिचालक के साथ मारपीट करने का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Google source verification

जैसलमेर के पोकरण के लाठी थाना क्षेत्र के चाचा गांव में रविवार को एक बस को रुकवा कर परिचालक के साथ मारपीट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। गौरतलब है कि जोधपुर-जैसलमेर के बीच चलने वाली एक निजी बस के परिचालक के साथ 25-30 युवकों की ओर से हमला कर मारपीट की गई थी। इस बस में सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ था जिसमें पूरी घटना रिकॉर्ड हो गई। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उल्लेखनीय है कि इस संबंध में रविवार को ही पुलिस में मामला दर्ज करवा दिया गया था। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।