29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुलिस थाने पर पथराव के बाद दर्ज करवाया मामला, 13 आरोपियों को किया गिरफ्तार

पथराव की घटना को लेकर थानाधिकारी की ओर से मामला दर्ज करवाया गया, जिस पर पुलिस ने मामले में 6 आरोपियों सहित 13 जनों को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया।

2 min read
Google source verification

पोकरण कस्बे में रविवार रात पुलिस थाने पर हुए पथराव के बाद दूसरे दिन शांति बनी रही। पथराव की घटना को लेकर थानाधिकारी की ओर से मामला दर्ज करवाया गया, जिस पर पुलिस ने मामले में 6 आरोपियों सहित 13 जनों को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया। गौरतलब है कि पोकरण विधायक महंत प्रतापपुरी का एक फोटो सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी के साथ अपलोड किया गया, जिसके बाद पुलिस में एक परिवाद दर्ज करवाया गया। परिवाद के आधार पर पुलिस गोमट निवासी रफीक खां पुत्र समरु खां को गिरफ्तार किया। रविवार की रात करीब साढ़े 10 बजे बाद बड़ी संख्या में युवा पुलिस थाने के आगे एकत्रित हुए और रफीक खां को छोडऩे की मांग को लेकर नारेबाजी करने लगे।

पथराव में दो पुलिसकर्मी चोटिल, एसपी ने लिया जायजा

थानाधिकारी छत्तरसिंह ने विरोध कर रहे लोगों से समझाइश की। इस दौरान मामला बढ़ गया और कुछ युवकों ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया। प्रदर्शनकारियों व पुलिस में झड़प भी हुई। पथराव से हेड कांस्टेबल मांगीलाल व भंवराराम चोटिल भी हुए। पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए भीड़ को खदेड़ा। सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीणकुमार सैन तत्काल पुलिस थाने पहुंचे और घटना की जानकारी ली। देर रात 12 बजे पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी भी पोकरण थाने पहुंचे। उन्होंने पुलिस अधिकारियों से बातचीत कर घटना की जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए।

आसपास के थानों से बुलवाया जाब्ता

देर रात पुलिस वृताधिकारी भवानीसिंह राठौड़ भी थाने पहुंचे। इसके साथ रामदेवरा, लाठी, सांकड़ा, भणियाणा व फलसूंड थाने से थानाधिकारियों के साथ जाब्ता बुलवाया गया। इसके साथ ही आरएसी के जवान भी पुलिस थाने पर तैनात किए गए। इसी तरह पूरी रात पुलिस ने प्रदर्शनकारियों की तलाश में दबिशें दी और आरोपियों को गिरफ्तार किया।

थानाधिकारी ने दर्ज करवाया मामला

पुलिस थाने पर प्रदर्शन व पथराव की घटना को लेकर थानाधिकारी छत्तरसिंह की ओर से मामला दर्ज करवाया गया है। रिपोर्ट में बताया कि विधायक की फोटो के साथ अभद्र टिप्पणी करने पर गोमट निवासी रफीक खां को गिरफ्तार कर लाया गया था। रविवार रात गोमट निवासी फिरोज खां पुत्र हासम खां सहित कुछ लोग थाने के आगे पहुंचे और रफीक खां को छुड़ाने की मांग करने लगे। फिरोजखां ने आह्वान कर गांव से भीड़ बुलवाई। भीड़ से पुलिस बल ने समझाइश की। उनके अनुसार शराब के नशे में धुत्त फिरोज खां ने भीड़ को उकसाया। जिस पर भीड़ ने पुलिस पर पथराव किया। पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित किया। थानाधिकारी की रिपोर्ट पर 40 नामजद व 10-15 अन्य पर मामला दर्ज किया गया। मामले की जांच फलसूंड थानाधिकारी सुमेरदान चारण को सुपुर्द की गई।

13 आरोपियों को किया गिरफ्तार

घटना के बाद पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ शुरू की। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीणकुमार सैन व वृताधिकारी भवानीसिंह राठौड़ के निर्देशन में पुलिस की ओर से गोमट निवासी फिरोजखां पुत्र हासमखां, उमरदीन पुत्र मोहम्मद हनीफ, सलीम खां पुत्र बरकतअली, मोहम्मद खां पुत्र असलमखां, कायमदीन पुत्र छोटूखां व आशापुरा निवासी इलियासखां पुत्र जमालदीन को गिरफ्तार किया गया। इसी तरह इस्माइल खां पुत्र मजीद खां, फजलदीन पुत्र अब्दुल रहमान, मोइनु दीन पुत्र हकीम शाह, सिकंदर शाह पुत्र कालूशाह, नासिर अहमद पुत्र गफारशाह व नाजिम पुत्र जमालदीन को शांतिभंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।