
पूर्व केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने आरोप लगाया कि बासनपीर मामले में कांग्रेस और उसके नेता वोटों की राजनीति कर रहे हैं। हम तो यहां दर्शन करने के लिए आए हैं और वे यहां आकर सौहार्दपूर्ण वातावरण को बिगाडऩा चाहते है। चौधरी बुधवार को जैसलमेर के दौरे पर पहुंचे। उन्होंने इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में कांग्रेस नेताओं के प्रस्तावित जैसलमेर दौरे के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि आगामी चुनावों में वोटों के लिए वे यहां आ रहे हैं। चौधरी ने कहा कि कांग्रेस के नेता आज अयोध्या में श्रीराम मंदिर जाकर धोक लगाते हैं, लेकिन ये वही लोग हैं जिन्होंने मंदिर निर्माण के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दिया था। उन्होंने कांग्रेस नेताओं पर दोगलेपन का आरोप लगाया। इस अवसर पर पोकरण विधायक महंत प्रतापपुरी और पूर्व विधायक सांगसिंह भाटी उनके साथ मौजूद थे।
बासनपीर नहीं जा पाए चौधरी
इससे पहले पूर्व मंत्री कैलाश चौधरी जिले के बासनपीर गांव नहीं जा पाए क्योंकि प्रशासन की तरफ से बासनपीर में धारा 163 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी है। गौरतलब है कि कैलाश चौधरी का बासनपीर जाने का ही कार्यक्रम बताया गया था। उन्होंने बासनपीर से दूर राजमार्ग पर पत्रकारों से बातचीत की।
Published on:
16 Jul 2025 11:08 pm
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
