
Patrika crime news
-पोकरण पुलिस की बड़ी कार्रवाई
पोकरण (जैसलमेर). पोकरण पुलिस ने सोमवार को दोपहर बाद जोधपुर से जैसलमेर जा रही रोडवेज की बस में एक वृद्ध के कब्जे से एक किलो 100 ग्राम अफीम का दूध बरामद कर उसे गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार सोमवार को अपराह्न बाद मुखबिर से सूचना मिली कि जोधपुर से तनोट-रामगढ़ की तरफ जाने वाली रोडवेज की बस में एक व्यक्ति के पास अफीम का दूध है। सूचना पर उपनिरीक्षक पदमाराम, मुख्य आरक्षक खेतसिंह, श्रीराम विश्रोई, परशुराम, देवेशकुमार सरकारी वाहन से बस स्टैण्ड पर पहुंचे। यहां से बस जैसलमेर की तरफ रवाना हो चुकी थी। जिसे जैसलमेर रोड स्थित पुलिए के पास रुकवाकर तलाशी ली। इस दौरान मड़लाकल्लां निवासी फगलूराम पुत्र खींयाराम विश्रोई के कब्जे से उसकी कमर पर एक दुपट्टे में बंधी दो प्लास्टिक की थैलियों में एक किलो 100 ग्राम अफीम का दूध बरामद कर आरोपित फगलूराम को गिरफ्तार किया गया। जिसे मंगलवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा। मामले की जांच सांकड़ा थानाधिकारी अरुणकुमार को सुपुर्द की गई।
Published on:
09 May 2018 09:32 am
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
