- परिजनों ने पुलिस थाने में दर्ज करवाया मामला - दो दिन पहले का बताया जा रहा है मामला
मोहनगढ़(जैसलमेर). नहरी क्षेत्र में एक युवक के साथ लातों, घूसों से मारपीट करने के साथ ही बाल काटने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसी वीडियो के आधार पर युवक के परिजनों ने पुलिस थाना मोहनगढ में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो लगभग दो दिन पहले का बताया जा रहा है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है। बताया जा रहा है कि हमीरनाडा क्षेत्र में अगस्त माह के अंत में एक युवक साथ मारपीट करने, नंगा करके बाल काटने का मामला सामने आया था। उसी रंजिश के चलते जेजेडब्ल्यू क्षेत्र में एक युवक के साथ मारपीट कर बाल काटे गए। इस संबंध में मोहनगढ थानाधिकारी भवानी सिंह ने बताया कि दो दिन पहले सोशल मीडिया पर मारपीट करने व बाल काटने का वीडियो वायरल हो रहा था। जांच पड़ताल में ये वीडियो नहरी क्षेत्र के 7 जेजेडब्ल्यू का होना पाया गया। वीडियो के आधार पर पीडित युवक के परिजनों द्वारा लिखित में रिपोर्ट पेश की गई। रिपोर्ट में मुख्त्यार पुत्र मंगू खां निवासी नई मण्डी सहित अन्य पर मारपीट करने, बाल काटने का आराेप लगाया गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है।