पोकरण. क्षेत्र के रामदेवरा गांव में लोकदेवता बाबा रामदेव के समाधि परिसर के पास स्थित ऐतिहासिक रामसरोवर तालाब में मंगलवार को एक महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर रामदेवरा पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को रामसरोवर तालाब से बाहर निकलवाया और अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।
रामदेवरा थानाधिकारी दलपतसिंह चौधरी ने बताया कि मंगलवार को सफाई कर्मचारी जब रामसरोवर तालाब की सफाई कर रहे थे। इस दौरान तालाब में एक महिला का शव तैरते हुए मिला। सूचना पर पुलिस तालाब पर पहुंची और गौताखोरों से शव बाहर निकलवाया। पुलिस ने शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। शव के पास मिले आधार कार्ड से मृतका की शिनाख्त मध्यप्रदेश के भोपाल निवासी ताराबाई (37) पत्नी दीपक के रूप में की गई। पुलिस मृतका के परिजनों से संपर्क के प्रयास कर रही है।