
Not distribute sweets on the jaisalme border post
जैसलमेर. पाकिस्तान की ओर से भारत सीमा पर दो महिनों से लगातार सीजफायर का उल्लंघन करने के बाद भारत ने भी पाकिस्तान की ओर कडा रूख अपनाते हुए दीपावली पर पाकिस्तान के साथ मिठाई का आदान-प्रदान नहीं करने के निर्णय लिया था। इसके बाद रविवार को राजस्थान स्थित पश्चिीमी सीमा क्षैत्र की बोर्डर पोस्ट पर पाकिस्तानी रैंजर्स के साथ मिठाई का आदान-प्रदान नहीं किया गया। दोनों देशों के बीच सबंधों में चल रही कटुता के चलते इस बार भारत ने पाकिस्तानी रैंजर्स को मिठाई नहीं दी और ना ही पाकिस्तान की मिठाई को स्वीकार ही किया। जानकारी के अनुसार इस बार भारत-पाकिस्तान सीमा पर स्थापित बोर्डर पोस्ट पर कहीं पर भी मिठाई का आदान प्रदान नहीं किया गया। गौरतलब है कि उरी हमले के बाद भारत की ओर से सर्जिकल स्ट््राईक ऑपरेशन के बाद से भारत-पाकिस्तान के सबंधों में कडवाहट घुली हुई है। अन्तर्राष्ट्र्ीय स्तर पर कूटनीतिक दबाव बढाने के लिए भारत ने दीपावली पर पाकिस्तान सीमा पर तैनात पाक रैंजर्स को नीतिगत निर्णय के तहत मिठाई नहीं दी और ना ही उनसे मिठाई ली।
दीपावली पर तनाव
भारत-पाकिस्तान के बीच दीपावली पर मिठाई का आदान-प्रदान नहीं होने से इस बाद सीमा क्षेत्र खासकर जम्मु कश्मीर में अधिक तनाव होने की खबरें आ रही है। इसी के चलते जैसलमेर, बाडमेर, बीकानेर, गंगानगर की सरहद पर विशेष चौकसी बरतने के साथ ही सीमा सुरक्षा बल के जवान सामान्य दिनों से अधिक मुस्तैदी से पहरा लगा रहे है।
मिठाई नहीं दी पाक रैंजर्स को
दीपावली पर बीएसएफ की ओर से पाकिस्तानी रैंजर्स को मिठाई नहीं दी गई। पाकिस्तान की ओर से मिठाई नहीं लेने की आ रही खबरें तथ्यहीन है। सच तो ये है कि बीएसएफ की ओर से मिठाई दी ही नहीं गई। दोनों देशों भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के माहौल को देखते हुए इस बार दीपावली पर पाकिस्तानी रैंजर्स को मिठाई नहीं दी गई।
- रवि गांधी उपमहानिरीक्षक बीएसएफ राजस्थान सीमान्त, जोधपुर
Published on:
31 Oct 2016 01:58 pm
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
