जैसलमेर

ईद मिलादुन्नबी पर निकाला विशाल जुलूस, जगह-जगह हुई पुष्पवर्षा

- वक्फ कमेटी के लिए एक करोड़ की घोषणा

2 min read
Oct 09, 2022
ईद मिलादुन्नबी पर निकाला विशाल जुलूस, जगह-जगह हुई पुष्पवर्षा

जैसलमेर. पैगंबर मोहम्मद साहब के जन्म दिवस पर रविवार को जैसलमेर में ईद मिलादुन्नबी का विशाल जुलूस निकाला गया। हजारों की संख्या में वाले जुलूस को अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। शहर में जहां से भी जुलूस निकला, अन्य समाजों के लोगों ने पुष्पवर्षा कर भाईचारे का संदेश दिया। गड़ीसर प्रोल से रवाना होकर जुलूस मदरसा रोड़, गोपा चौक, शिव रोड, नीरज बस स्टैंड व् हनुमान सर्किल से होते हुए गीता आश्रम स्थित बड़ी ईदगाह पहुंचा जहां पर जुलूस सभा मे तब्दील हो गया। इस दौरान कैबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद ने जैसलमेर जिले की वक्फ कमेटी के लिए एक करोड़ रुपए की राशि देने की घोषणा की।
धार्मिक झंडों के साथ लहराए तिरंगे
जुलूस में शामिल लोगों ने बड़ी तादाद में इस्लामिक झंडों के साथ राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा भी थाम रखा था। मुस्लिम समुदाय के इस जुलूस का जगह जगह पर व्यापारियों ने फूल बरसा कर सौहार्द व भाईचारे का संदेश दिया। सजे हुए ऊंट व घोड़ों सहित डीजे की धुनों पर जुलूस निकाला गया। शहर के साथ ग्रामीण क्षेत्रों से भी भारी तादाद में आए मुस्लिम जुलूस का हिस्सा बने। जुलूस में केबिनेट मंत्री सहित पूर्व जिला प्रमुख अब्दुल्ला फकीर, पूर्व प्रधान अमरदीन फकीर भी शामिल थे। नगरपरिषद सभापति हरिवल्लभ कल्ला, जिला कांग्रेस अध्यक्ष उम्मेदसिंह तंवर, राज्य महिला आयोग सदस्य अंजना मेघवाल के साथ कई पार्षदों ने शिव मार्ग पर जुलूस पर पुष्प बरसाए।
बच्चों को पढ़ाने पर दिया जोर
बड़ी ईदगाह स्थित सभा को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद ने शिक्षा पर जोर देते हुए सभी लोगो से अपने बच्चों को पढ़ाने तथा आपसी सौहार्द कायम रखने की अपील की। उसके अलावा उन्होंने वक्फ की सम्पत्ति के लिए समाज को एकजुट होने के लिए भी कहा। उन्होंने जैसलमेर व पोकरण शहर को वक्फ की सम्पत्ति के विकास के लिए 1 करोड़ रुपए देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि शहर की 36 कौमों ने भाईचारा व सद्भावना का परिचय दिया।

Published on:
09 Oct 2022 08:12 pm
Also Read
View All

अगली खबर