
Patrika news
जैसलमेर. जैसलमेर में दिन भर आसमान में छाए बादल शाम को बरस पड़े। यूं तो सुबह से स्वर्णनगरी में बादलों का डेरा बना रहा, ऐसे में उमस का असर चरम पर होने से बारिश होने के आसार बन रहे थे। शाम को बादलों ने मायूस नहीं किया। शनिवार देर शाम हुई बरसात ने स्थानीय बाशिंदों को उमस व तपन से छुटकारा दिलाने का काम किया। सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे, लेकिन शाम करीब सवा सात बजे हुई तेज बारिश से शहरवासियों को राहत मिली। तेज बरसात से सभी के चेहरे खिल उठे। शनिवार सुबह से ही लोग बारिश का इंतजार करते रहे। हालांकि दोपहर बाद हल्की सी बूंदाबूंदी शुरू हुई लेकिन कुछ देर बाद थम गई। शाम करीब 7 बजे एकाएक बारिश शुरू हो गई। कभी धीमी तो कभी तेज गति से बारिश का यह दौर आधे घंटे तक जारी रहा। बारिश में नहाने का लुत्फ उठाया।
विवाह समारोहों में व्यवधान
बारिश के दौरान विवाह समारोहों की तैयारियों में जुटे लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी। ऐसे में उन्हें व्यवस्थाओं को लेकर असुविधा का सामना करना पड़ा।
गुल हुई बिजली
शनिवार देर शाम तेज बरसात के चलते शहर में बिजली गुल रही। बारिश के बाद बिजली गुल रहने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। बारिश का दौर थमने के बाद भी काफी देर विद्युतापूर्ति सुचारू नहीं हुई।
Published on:
30 Jun 2018 09:52 pm
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
