
Patrika news
जैसलमेर. सरहदी जैसलमेर जिले के एयरफोर्स स्थित केन्द्रीय विद्यालय में शिक्षिका व प्रधानाचार्य के बीच बढ़े विवाद के बाद महिला शिक्षिका अचेत हो गई और उन्हें उपचार के लिए स्थानीय जैसलमेर जवाहिर चिकित्सालय भर्ती करवाया गया। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और मामले की जानकारी ली। जानकारी के अनुसार शनिवार को एयरफोर्स वायुसेना स्टेशन पर स्थित केन्द्रीय विद्यालय में किसी बात को लेकर शिक्षिका लता चौधरी व वहां के प्रधानाचार्य के बीच तकरार हो गई।तकरार इतनी बढ़ गई कि शिक्षिका चौधरी की तबियत बिगड़ गई। जिसे उसे जवाहिर अस्पताल भर्ती करवाया गया। विवाद के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। झगड़े के कारण शिक्षिका की तबियत बिगडऩे की बात पुलिस को मालुम चली तो शहर कोतवाली के थानाधिकारी भी अस्पताल पहुंचे। हालांकि अभी तक इस सबंध में थाने में मामला दर्ज नहीं हुआ है, लेकिन फिर भी पुलिस ने मामले की जानकारी ली है और इस सबंध में शिक्षिका से घटना की जानकारी ली है।
ऐसे बढ़ा विवाद
जानकारी के अनुसार शिक्षिका लता चौधरी फोन पर बात कर रही थी, कि अचानक से प्रधानाचार्य के कहने पर साथी शिक्षक ने उनसे फोन छीन लिया। जिसके बाद शिक्षक व शिक्षिका के बीच विवाद बढ़ गया। मामले को बढ़ा देख शिक्षक ने प्रधानाचार्य के आदेश का हवाला दिया। इस पर मामाला और अधिक बढ़ गया और शिक्षिका की तबियत बिगड़ गई।
Published on:
27 Jan 2018 10:25 pm
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
