जैसलमेर

बालिकाओं को मिलेगी सुविधा, शिक्षा को मिलेगा बढ़ावा : शाले मोहम्मद

- छात्रावास का किया लोकार्पण, जांची व्यवस्थाएं

2 min read
Jul 28, 2023
बालिकाओं को मिलेगी सुविधा, शिक्षा को मिलेगा बढ़ावा : शाले मोहम्मद

पोकरण. अल्पसंख्यक मामलात विभाग के मंत्री व क्षेत्रीय विधायक शाले मोहम्मद ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए प्रयासरत है और कई तरह की योजनाएं संचालित की जा रही है। उन्होंने बालिकाओं को उच्च शिक्षा अर्जित कर आगे बढऩे व क्षेत्र का नाम रोशन करने का आह्वान किया। मंत्री शाले मोहम्मद ने गुरुवार शाम कस्बे के स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल के पास सुभाषचंद्र बोस बालिका छात्रावास का लोकार्पण करते हुए कहा कि स्कूल के पास ही छात्रावास का निर्माण करवाया गया है, ताकि ब्लॉक क्षेत्र की बालिकाएं यहां निवास कर सके और उन्हें मॉडल स्कूल में अंग्रेजी माध्यम की शिक्षा मिल सके। उन्होंने कहा कि जब बालिकाएं शिक्षित होगी तो चार पीढ़ी आगे बढ़ सकेगी। उन्होंने अभिभावकों को अपनी बालिकाओं को उच्च शिक्षा दिलाने का आह्वान करते हुए कहा कि राज्य सरकार की ओर से बालिकाओं के लिए छात्रवृति, स्कूटी सहित कई तरह की योजनाएं चलाई गई है। इसके अलावा इस छात्रावास में सभी सुविधाएं सरकार की ओर से नि:शुल्क दी जाएगी। उन्होंने शिक्षा को लेकर प्रदेश के साथ पोकरण क्षेत्र में करवाए गए कार्यों एवं दी गई सौगातों से अवगत करवाया। साथ ही सरकार की अन्य योजनाओं की भी विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए उनका लाभ अर्जित करने का आह्वान किया।
पट्टिका का किया अनावरण, जांची व्यवस्थाएं
मंत्री ने बालिकाओं के साथ पट्टिका का अनावरण कर छात्रावास का लोकार्पण किया और उन्हें सुपुर्द किया। उन्होंने छात्रावास परिसर का भ्रमण कर व्यवस्थाओं की जानकारी ली। साथ ही छात्राओं से यहां मिल रही सुविधाओं की जानकारी लेकर समस्याओं के बारे में पूछताछ की। इस मौके पर नगरपालिका नेताप्रतिपक्ष नारायणलाल रंगा, पंचायत समिति सांकड़ा के विकास अधिकारी किशोर चौधरी, सीबीइओ राजेन्द्रप्रसाद मीणा, एसीबीइओ विष्णुकुमार छंगाणी, मॉडल स्कूल के प्रधाचार्य अशोककुमार नागौरा, राउमावि के प्रधानाचार्य राजकुमार विश्नोई, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राजूराम, चेतनराम मेघवाल, युवा नेता आरबखां सनावड़ा सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Published on:
28 Jul 2023 08:03 am
Also Read
View All

अगली खबर