जैसलमेर

Video: पोकरण में बेमियादी बंद का आह्वान, व्यापारियों की बैठक में लिए यह बड़े निर्णय

बेमियादी बंद का आह्वान, व्यापारियों की बैठक में निर्णय

less than 1 minute read
Jul 13, 2023
पोकरण में बेमियादी बंद का आह्वान, व्यापारियों की बैठक में लिए यह बड़े निर्णय

पोकरण. कस्बे के व्यापारियों की बैठक गुरुवार की शाम सालमसागर तालाब स्थित नेपालेश्वर महादेव मंदिर के पास आयोजित की गई। इसमें कस्बे में बढ़ती चोरी की वारदातों को लेकर रोष जताया गया और शुक्रवार से बेमियादी पोकरण बंद का निर्णय लिया गया। बैठक में व्यापारियों ने बताया कि गत लंबे समय से कस्बे में मकानों व दुकानों में चोरी की वारदातें बढ़ रही है और अधिकांश चोरियों का खुलासा नहीं हुआ है। जिसके कारण नकबजनों व समाजकंटकों के हौसले बुलंद हो रहे है। उन्होंने पुलिस पर निष्क्रीयता का आरोप लगाते हुए कस्बे में बड़ा आंदोलन करने की चेतावनी दी। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि चोरी की बढ़ती वारदातों के विरोध में शुक्रवार से व्यापार मंडल की ओर से अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर बेमियादी हड़ताल की जाएगी। इस दौरान व्यापार मंडल की ओर से पंचायत समिति के सामने स्थित मैदान में धरना दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि जब तक चोरी की वारदातों का खुलासा नहीं होगा, तब तक कस्बे के सभी बाजार एवं व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे और धरना जारी रहेगा। इस मौके पर नगरपालिका अध्यक्ष मनीष पुरोहित, माहेश्वरी समाज के अध्यक्ष रतन राठी, रामेश्वर गुचिया, मांगीलाल चांडक, जगदीश टावरी, जीवनलाल राठी, राधेश्याम राठी, महेश गुचिया, पुरुषोतम राठी, राजेन्द्र पुरोहित, शिवा गहलोत, जगदीशसिंह राजपुरोहित, कांताप्रसाद गांधी, नारायण, जुगल गांधी सहित बड़ी संख्या में व्यापारी व कस्बेवासी उपस्थित रहे।

Published on:
13 Jul 2023 08:17 pm
Also Read
View All

अगली खबर