
ACB Action In Jaisalmer: राजस्थान में भ्रष्टाचार के खिलाफ चल रही कार्रवाई के तहत एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की जयपुर टीम ने जैसलमेर में बड़ी सफलता हासिल की है। भणियाणा तहसीलदार सुमित्रा गोदारा और फतेहगढ़ तहसीलदार शिवप्रकाश को 15 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।
सूत्रों के अनुसार, इन तहसीलदारों ने रजिस्ट्री और नामांतरण खोलने की एवज में 60 लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी। शिकायत मिलने के बाद ACB ने इस मामले में गहन जांच शुरू की और योजना बनाकर ट्रैप बिछाया।
ACB एएसपी पुष्पेंद्र सिंह के नेतृत्व में टीम ने पूरी रणनीति के तहत जाल बिछाया। जैसे ही तहसीलदारों ने 15 लाख रुपए की रिश्वत ली, टीम ने उन्हें रंगे हाथों पकड़ लिया। इस पूरी कार्रवाई की मॉनिटरिंग DIG अनिल कयाल कर रहे थे, जबकि ACB डीजी रवि प्रकाश मेहरड़ा और ADG स्मिता श्रीवास्तव के निर्देश पर ऑपरेशन को अंजाम दिया गया।
ACB द्वारा की गई इस कार्रवाई के बाद सरकारी विभागों में हड़कंप मच गया है। बताते चलें कि जैसमेर जैसे सूदूर जिले में इस तरह का केस भ्रष्टाचार के बढ़ते मामलों को उजागर करता है। फिलहाल, ACB द्वारा दोनों तहसीलदारों से पूछताछ जारी है। सूत्रों का कहना है कि इस मामले में और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं। जांच के आधार पर आगे और भी कड़ी कार्रवाई की जा सकती है।
Updated on:
17 Feb 2025 03:12 pm
Published on:
17 Feb 2025 02:57 pm
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
