जैसलमेर. जिला कलक्टर कैलाशचन्द मीना ने शुक्रवार को ग्राम पंचायत मंडाई के अटल सेवा केन्द्र में आयोजित रात्रि चौपाल के दौरान ग्रामीणों की परिवेदनाएं सुनी एवं उनके निराकरण का विष्वास दिलाया। उन्होंने ग्रामीणजनों से पूछा कि उनके गांव में कोई असहाय बालिका है या नहीं। इसके संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि दीनाराम की दो माह की पुत्री है, जिसके माता-पिता की मृत्यु हो चुकी है। जिला कलक्टर ने मौके पर ही घोषणा की कि वे इस बालिका को गोद लेंगे और इसके परवरिश की पूरी जिम्मेदारी उठाएगें। उन्होने ग्रामीणों से क्षेत्र की पेयजल, विद्युत आपूर्ति के साथ ही अन्य राजकीय विभागीय सेवाओं का फीडबेक भी लिया। उन्होंने विधवा ,वृद्धावस्था ,पालनहार के पात्र लोगों को मिल रही पेंशन और सहायता की भी उनसे जानकारी ली तथा कहा कि कोई भी पात्र व्यक्ति इससे वंचित नहीं रहे। चौपाल में जिला प्रमुख अंजना मेघवाल, उपखण्ड अधिकारी रणसिंह, विकास अधिकारी सुखराम विश्नोई, सरपंच कमलंिसंह के साथ ही विभागीय अधिकारी एवं ग्रामीण उपस्थित थे।