
pokaran
पोकरण. भारतीय जनता पार्टी की ओर से चलाए जा रहे मेरा बूथ कमल का बूथ कार्यक्रम के तहत क्षेत्र के भणियाणा गांव में मंडल की बैठक शनिवार को आयोजित की गई। विधानसभा प्रभारी डॉ.जितेन्द्रसिंह, मंडल प्रभारी उम्मेदसिंह सांकड़ा, चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष डॉ.राजेन्द्रसिंह, मंडल अध्यक्ष रामलाल पालीवाल की उपस्थिति में आयोजित बैठक में बूथ विस्तार पर चर्चा की गई। बैठक में बूथ कमेटियों के विस्तार पर विचार विमर्श करते हुए कार्यकर्ताओं को जिम्मेवारियां सुपुर्द की गई। बैठक में कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र मेंव्याप्त पेयजल संकट के निराकरण की मांग की। इस अवसर पर मंडल उपाध्यक्ष जूंझारसिंह लूणा, रतनसिंह, देवीसिंह, तारसिंह, देवेन्द्र पालीवाल सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे। बैठक में भाजपा पदाधिकारियों ने केंद्र और राज्य सरकार की ओर से संचालित योजनाओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सरकार की ओर से प्रत्येक वर्ग के लिए योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। उन्होंने कार्यकर्ताओं को गांव गांव ढाणी ढाणी जाकर योजनाओं का प्रचार करने और ग्रामीणों को उनका लाभ दिलाने का आह्वान किया।
पोकरण. राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना की बैठक ग्राम पंचायत लूणाकल्लां में आयोजित की गई। जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष सांगसिंह गड़ी ने सेना की ओर से किए जाने वाले कार्यों के बारे में जानकारी दी तथा समाज के लोगों से सेना से जुडकऱ उसे मजबूत बनाने का आह्वान किया। बैठक में सर्वसम्मति से कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें भूरसिंह को संरक्षक, मोहनसिंह को अध्यक्ष, महेन्द्रसिंह, कूंपसिंह को उपाध्यक्ष, दीवानसिंह को महासचिव, प्रयागसिंह को सचिव, घेवरसिंह को मीडिया प्रभारी व स्वरूपसिंह को सहमीडिया प्रभारी मनोनीत किया गया। बैठक में किशोरसिंह, ओनाड़सिंह, उम्मेदसिंह, गिरधरसिंह, गोविंदसिंह, सवाईसिंह, भीमसिंह, जसवंतसिंह, विक्रमसिंह, बन्नेसिंह, प्रेमसिंह, उगमसिंह, राणसिंह, भोमसिंह, गोपालसिंह, कालूसिंह, रतनसिंह, माधुसिंह, छैलूसिंह, जंूझारसिंह, गंगासिंह, सवाईसिंह, पृथ्वीराजसिंह, नेपालसिंह सहित लोग उपस्थित थे।
फलसूण्ड. गांव के ग्राविस उपकेन्द्र पर एएसडीडब्ल्यू परियोजना के अंतर्गत स्वयं सहायता समूह के पदाधिकारियों का प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया। ग्राविस के परियोजना समन्वयक रोशनलाल ने समूह के बारे में जानकारी दी। संदर्भ व्यक्ति मंजू सोनी ने रिकॉर्ड संधारण, भूमिका, राहुलकुमार व गन्नीखां मेहर ने भी विभिन्न विषयों पर प्रशिक्षण दिया।
Published on:
27 May 2018 12:18 pm
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
