IMD Weather Forecast : भारतीय मौसम विभाग के जयपुर मौसम केंद्र ने अगले तीन घंटे का पूर्वानुमान जारी किया है। मौसम विभाग ने बताया है कि अगले तीन घंटे मौसम के लिहाज से 17 जिलों के लिए काफी संवेदनशील हैं।
Imd weather forecast : भारतीय मौसम विभाग के जयपुर मौसम केंद्र ने अगले तीन घंटे का पूर्वानुमान जारी किया है। मौसम विभाग ने बताया है कि अगले तीन घंटे मौसम के लिहाज से 17 जिलों के लिए काफी संवेदनशील हैं। इस दौरान मेघ अपनी प्रचंड गर्जना के साथ बारिश करा सकते हैं। वर्षा के दौरान प्रदेश में आकाशीय बिजली की तड़तड़ाहट भी हो सकती है। इस स्थिति को देखते हुए मौसम विभाग ने बाड़मेर, पाली, झालावाड़, चित्तौड़गढ़, बारां, कोटा, बूंदी, टोंक, सीकर, झुंझुनू, चूरू जोधपुर, जैसलमेर, नागौर, बीकानेर, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर के लोगों को सावधान को कहा है।
यह भी पढ़ें : मूसलाधार बारिश का रेड अलर्ट, 4 दिन तक Nonstop झमाझम बारिश
मौसम विभाग के वैज्ञानिक और केंद्र निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि मौसम विभाग ने 22 और 23 जुलाई को अलर्ट जारी किया है। राजस्थान के अधिकांश इलाकों में इस दौरान भारी से अति भारी बारिश होने की संभावना है। इस समय बंगाल की खाड़ी और उड़ीसा तट पर कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। 24 जुलाई को उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी में एक और कम दबाव का क्षेत्र बनने की प्रबंल संभावना है। इसके कारण सप्ताह भर बारिश का दौर चलेगा।