स्वर्णनगरी में पद्मश्री अनवर खां का अभिनंदन, स्वागत को उमड़े लोग
जैसलमेर. पद्मश्री सम्मान प्राप्त अनवर खां का स्वर्णनगरी में अभिनंदन किया गया। यहां हनुमान चौराहा पर कमायचा लोक संस्थान हमीरा की ओर से उनका स्वागत समारोह हुआ। इस मौके पर नगरपरिषद सभापति हरिवल्लभ कल्ला, उप जिला प्रमुख डॉ. बीके बारुपाल, जिलापरिषद सदस्य अंजना मेघवाल, नगरपरिषद आयुक्त शशिकांत शर्मा, पार्षद निर्मल पुरोहित, भाजपा नेता कंवराजसिंह चौहान, हरिश धनदेव, रंगकर्मी विजय बल्लाणी, समाजसेवी भगवानदास खत्री, रामेश्वर सहित कई गणमान्य जन उपस्थित हुए। पद्मश्री अनवर खां के पैतृक गांव बइया के सरपंच खेतसिंह, रुगसिंह, हठूसिंह, पूर्व सरपंच पे्रमाराम ने भी उनका अभिनंदन किया। इसी तरह जिला मिरासी मांगणिहार सेवा समिति, हमीरा, मांगणियार लोक संगीत संस्थान कनोई, छैला मामा लोक संगीत संस्थान जानरा, सम सेंड ड्यून्स लोक संगीत संस्थान कन्नोई, पहचान लोक संगीत संस्थान बरणा, पार्षद देवीसिंह व लोक कलाकारों ने उनका स्वागत किया। इस मौके पर आयोजक कमायचा लोक संगीत संस्थान हमीरा के अध्यक्ष घेवर खां, पेम्पेखां, फिरोज खां, खेते खां, अनवर खां, दरेखां, लतीफ खां, छुगे खां, जिला मिरासी मांगणिहार विकास सेवा समिति अध्यक्ष सलीम मुसा खां, तारीफ खां, महासचिव घेवर खां हमीरा, काने खां खुहड़ी, गाजी खां बरना, कमरुदीन खां, बाबू खां, सनावड़ा अदि की मौजूदगी रही।