10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

देशभक्ति सभी सद्गुणों की जननी है: केसरसिंह सूर्यवंशी

देशभक्ति सभी सद्गुणों की जननी है: केसरसिंह सूर्यवंशी

2 min read
Google source verification
देशभक्ति सभी सद्गुणों की जननी है: केसरसिंह सूर्यवंशी

देशभक्ति सभी सद्गुणों की जननी है: केसरसिंह सूर्यवंशी

जैसलमेर. विद्या भारती से संबंधित आदर्श शिक्षण संस्थान जैसलमेर की ओर से संचालित स्थानीय आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक जैसलमेर में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 का प्रशिक्षण वर्ग का द्वितीय चरण रखा गया, जिसमें दीप प्रज्वलन के साथ आदर्श शिक्षण संस्थान के अध्यक्ष मांगीलाल टावरी, शैक्षिक प्रकोष्ठ प्रभारी केसरसिंह सूर्यवंशी व जिला सचिव भंवरलाल कुमावत ने शुरुआत की। प्रथम व उद्घाटन सत्र में केसरसिंह ने विद्या भारती के लक्ष्य पर प्रकाश डाला। विद्या भारती अपने विद्या मंदिरों के माध्यम से कर रही है। देश के साथ जीना व देश के लिए जीना यह देश भक्ति का भाव विद्या भारती के लक्ष्य में रखा गया है। विद्या भारती के बालक-बालिका शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक एवं आध्यात्मिक दृष्टि से पूर्ण विकसित हो इस प्रकार से सर्वांगीण विकास करना है। इंद्रियों पर संयम मानसिक बल से ही आता है। मन दुर्बल नहीं होना चाहिए, छोटे वाक्य दुर्बल भाषा में होते हैं । प्राणायाम को जीवन का एक अंग बनाना चाहिए, ताकि हमारा जीवन सुखद हो। समारोह में ही संस्थान के अध्यक्ष मांगीलाल टावरी ने कहा कि प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद विद्यालय मे क्रियान्वयन करना है। प्रशिक्षण वर्ग में बौद्घिक सत्र के अतिरिक्त पांच सत्र आयोजित हुए, जिसमें जेठूसिंह भाटी द्वारा शैक्षणिक नेतृत्वए गंगासिंह द्वारा प्रश्न निर्माण, द्वारकाराम की ओर से शिशु वाटिका से संबंधित, गोविंद प्रकाश की ओर से आईसीटी तकनीकी शिक्ष, भोमसिंह की ओर से परंपरागत खेल तथा अरुण कुमार छंगाणी की ओर से विद्या भारती अभिनव पंचपदी के बारे में तीन भागों में सभी ने अपने.अपने विषयों की प्रस्तुति दी। इसमें तीन भाग प्राथमिक, माध्यमिक व शिशु वाटिका स्तर के अनुसार आचार्य समूह बनाकर प्रशिक्षण दिया गया। बीरमाराम ;संकुल प्रमुख जैसलमेर एवं प्रधानाचार्य माध्यमिक ने अतिथियों का परिचय करवाया । इस वर्ग में रामगढ़ व जैसलमेर संकुल के 13 विद्या मंदिरों से प्रधानाचार्यों सहित प्रशिक्षक व प्रशिक्षणार्थी कुल 112 संभागी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन हेमलता शर्मा ने किया।