27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

परमाणु नगरी के सौंदर्य में आएगा निखार, पर्यटक होंगे आकर्षित : शाले मोहम्मद

परमाणु परीक्षण के बाद विश्व मानचित्र पर उभरे परमाणु नगरी पोकरण में सौंदर्यकरण के कार्यों को लेकर नगरपालिका की ओर से आकर्षक पौधे लगाने का कार्य शुक्रवार को शुरू किया गया। युद्धस्तर पर चल रहे पौधे लगाने के कार्य से कस्बेे के मुख्य मार्गों का सौंदर्य निखरने लगा है।

2 min read
Google source verification
,

पोकरण. फोर्ट रोड पर डिवाइडर के बीच लगाए गए पौधे। ,पोकरण. पौधा लगाने की शुरुआत करते मंत्री एवं अन्य।

पोकरण. परमाणु परीक्षण के बाद विश्व मानचित्र पर उभरे परमाणु नगरी पोकरण में सौंदर्यकरण के कार्यों को लेकर नगरपालिका की ओर से आकर्षक पौधे लगाने का कार्य शुक्रवार को शुरू किया गया। युद्धस्तर पर चल रहे पौधे लगाने के कार्य से कस्बेे के मुख्य मार्गों का सौंदर्य निखरने लगा है। गौरतलब है कि करीब तीन वर्ष पूर्व कस्बे के व्यास सर्किल से जैसलमेर रोड मदरसे तक, स्टेशन रोड अंबेडकर सर्किल तक, फोर्ट रोड सुभाष चौक तक व जोधपुर रोड फलसूंड तिराहे तक डिवाइडरों का नवनिर्माण करवाया गया था। इसके साथ इन डिवाइडरों में कुछ पौधे लगाए गए थे, लेकिन अधिकांश पौधे जल गए एवं कुछ पौधे पशु खा गए। जिसके कारण रेत से भरे डिवाइडर कस्बे का सौंदर्य बिगाड़ रहे थे। इसी को लेकर गत 7 फरवरी को राजस्थान सरकार के अल्पसंख्यक मामलात विभाग के मंत्री व पोकरण विधायक शाले मोहम्मद ने अधिकारियों की बैठक के दौरान नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी को कस्बे के मुख्य मार्गों के डिवाइडरों में खजूर, पॉम-ट्री, वाशिंगटोनिया, चम्पा आदि के पौधे लगाने के लिए निर्देशित किया। जिस पर नगरपालिका की ओर से निविदा प्रक्रिया पूर्ण कर 9 लाख रुपए में ठेका दिया गया। कार्यकारी एजेंसी की ओर से गत एक सप्ताह में इन डिवाडरों में गड्ढ़े खुदवाए गए और शुक्रवार को पौधे लगाने का कार्य शुरू किया गया।
सौंदर्य में आएगा निखार
कस्बे के पंचायत समिति सांकड़ा कार्यालय के आगे स्थित डिवाइडर से पौधे लगाने की शुरुआत की गई। इस मौके पर अल्पसंख्यक मामलात विभाग के मंत्री व पोकरण विधायक शाले मोहम्मद ने कहा कि लंबे समय से रेत से भरे डिवाइडर कस्बे का सौंदर्य बिगाड़ रहे थे। जिस पर यहां आकर्षक पौैधे लगाने के लिए निर्देशित किया गया था। उन्होंने कहा कि प्रतिवर्ष हजारों पर्यटक जैसलमेर घूमने के लिए जाते है। कस्बे के मुख्य मार्गों पर कोई सौंदर्य नहीं होने के कारण पर्यटक यहां से सीधे निकल जाते थे। उन्होंने कहा कि अब इन पौधों व पेड़ों से कस्बे का सौंदर्य खिल उठेगा। जिससे यहां से गुजरने वाले पर्यटक आकर्षित होंगे और उनका यहां ठहराव भी होगा। जिससे पर्यटन व्यवसाइयों को लाभ मिलेगा और पोकरण के पर्यटन को गति मिलेगी। उन्होंने कहा कि पेड़-पौधे लगाने के साथ ही आगामी चरण में सौंदर्यकरण को लेकर और भी कार्य करवाए जाएंगे, ताकि पर्यटकों की आवक हो सके।

पौधे लगाकर किया शुभारंभ
इस मौके पर मंत्री शाले मोहम्मद ने वाशिंगटोनिया का पौधा लगाकर कार्य का शुभारंभ किया। मुख्य मार्गों पर स्थित डिवाइडरों पर वाशिंगटोनिया, खजूर, पॉम-ट्री और चम्पा के सफेद व लाल फूल वाले पौधे लगाए जाएंगे। यह कार्य आगामी एक सप्ताह में पूरा कर लिया जाएगा। इस मौके पर नगरपालिका नेताप्रतिपक्ष नारायण रंगा, पूर्व अध्यक्ष आनंदीलाल गुचिया, अधिशासी अधिकारी सुनीलकुमार विश्रोई, पार्षद मांगीलाल गहलोत, संतोष माली, ब्लॉक कांग्रेस पोकरण अध्यक्ष विजय व्यास, सांकड़ा अध्यक्ष राजूराम मोडरडी, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष गोपाल जोशी सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।