5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रविंद्र सिंह भाटी ने युवकों को पुलिस जीप से उतारा, देखते रह गए अधिकारी; VIDEO VIRAL

Rajasthan News: पुलिस ने 2 युवकों को हिरासत लिया तो रविंद्र सिंह भाटी ने रास्ते में ही जीप को रुकवा लिया और दोनों युवकों को पुलिस हिरासत से छुड़वाया। यह देख पुलिस अधिकारी भी दंग रह गए।

2 min read
Google source verification
Ravindra Singh Bhati-1

जैसलमेर। ओरण बचाने के लिए जैसलमेर पहुंचे शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी का अलग ही अंदाज देखने को मिला। ओरण बचाओ आंदोलन के दौरान पुलिस ने 2 युवकों को हिरासत लिया तो रविंद्र सिंह भाटी ने रास्ते में ही जीप को रुकवा लिया और दोनों युवकों को पुलिस हिरासत से छुड़वाया। यह देख पुलिस अधिकारी भी दंग रह गए। भाटी ने पुलिस से ऐसे सवाल किए कि पुलिस ठीक से जवाब भी नही दे पाई। रविंद्र सिंह भाटी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जनता का साथ देने वाले भाटी के इस जज़्बे की हर तरफ चर्चा हो रही है।

दरअसल, जैसलमेर जिले के झिनझिनयाली थाना क्षेत्र के बईया गांव में निजी सोलर कंपनी की तरफ से शुक्रवार को एक बार फिर काम शुरू करने के बाद ग्रामीणों ने धरना शुरू किया। ग्रामीणों के समर्थन के लिए शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी भी पहुंचे और ग्रामीणों के साथ धरने पर बैठे। तभी पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे दो ग्रामीणों को हिरासत में लिया।

यह भी पढ़ें: ओरण बचाने के लिए रविंद्र सिंह भाटी ने फिर खोला मोर्चा, प्रशासन को दे डाली ये चेतावनी

सूचना मिलते ही शिव विधायक भाटी पुलिस की ​गाड़ियों तक गए और दोनों युवकों को रिहा करवाया। उन्होंने पुलिस से तीखे सवाल किए और पूछा कि इन निर्दोष ग्रामीणों को किस जुर्म में गिरफ्तार किया गया? पुलिस की तरफ से जवाब दिया गया कि गिरफ्तार नहीं किया गया है।

तब उन्होंने कहा कि छोड़ो इन्हें और दोनों युवक पुलिस के वाहन से बाहर निकल गए। भाटी ने कहा कि यह आंदोलन सिर्फ बईया गांव तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि यह पूरे राजस्थान की पर्यावरणीय और सांस्कृतिक धरोहर को बचाने का संघर्ष है।


यह भी पढ़ें: राजस्थान में जहां नरेश मीणा ने SDM को जड़ा थप्पड़, जानें कौन है उस जिले की कलक्टर?