
Desert Festival 2024 : Video: श्रीकांत व्यास मरुश्री बने, मिस मूमल का खिताब पारुल विजय को
Desert Festival 2024 : जग विख्यात मरू महोत्सव- 2024 के अंतर्गत जैसलमेर के शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में गुरुवार को जिला कलेक्टर प्रताप सिंह पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी एवं भारतीय प्रशासनिक सेवा के सेवानिवृत अधिकारी श्याम सुंदर बिस्सा ने महोत्सव का विधिवत आगाज किया। मरु-महोत्सव के अन्तर्गत मरूधरा के लोक जीवन के आयोजनों के साथ ही विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं आकर्षण का केंद्र रही। कार्यक्रम की शुरुआत में गुजरात से आए कलाकारों ने सिद्धि धमाल एवं राठवा नृत्य की प्रस्तुति दी।
्रप्रतियोगिताओं के परिणाम
मूमल-महेन्द्रा प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर एयरफोर्स स्कूल, द्वितीय स्थान पर उड़ान पब्लिक स्कूल, तीसरे स्थान पर एमजीजीएस इगांनप रही। फूड फेस्टिवल में प्रथम स्थान पर सुनिता लीलावत, द्वितीय स्थान पर अनिता गेंवा और तृतीय स्थान पर ममता हींगड़ा रही। मिसेज जैसलमेर का खिताब मरुधर कंवर, मिस्टर डेजर्ट का खिताब श्रीकान्त व्यास और मिस मूमल का खिताब पारुल विजय ने प्राप्त किया। इसी तरह साफा बांधो प्रतियोगिता में भारतीयों के बीच आयोजित प्रतियोगिता के अंतर्गत प्रथम स्थान पर अनूपसिंह, द्वितीय स्थान पर नाथूसिंह तथा तृतीय स्थान आईदानसिंह विजेता रहे। विदेशियों के बीच आयोजित साफा बांधो प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर फ्रांस के जेनिक ब्रूनेला, द्वितीय स्थान पर फ्रांस के टिमोथी और तृतीय स्थान पर कनाड़ा के आयरनी रहे। मंूछ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रविन्द्र जोशी, द्वितीय स्थान पर गेनाराम एवं अमृतलाल वहीं तृतीय स्थान पर चेतन प्रकाश और पंकज कुमार दवे रहे। कार्यक्रम का संचालन जोधपुर से आए नेमीचन्द एवं किशोर राजपुरोहित ने किया।
Published on:
22 Feb 2024 08:05 pm
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
