जैसलमेर

कहीं पेयजल संकट के हालात तो कहीं सड़कों पर बह रहा नीर

भीषण गर्मी के मौसम में क्षेत्र में कई जगहों पर पेयजल संकट की स्थिति उत्पन्न हो रही है, जबकि जिम्मेदारों की बेरुखी के चलते गलियों में जलापूर्ति के दौरान शुद्ध पानी व्यर्थ बह रहा है।

less than 1 minute read
May 14, 2025

भीषण गर्मी के मौसम में क्षेत्र में कई जगहों पर पेयजल संकट की स्थिति उत्पन्न हो रही है, जबकि जिम्मेदारों की बेरुखी के चलते गलियों में जलापूर्ति के दौरान शुद्ध पानी व्यर्थ बह रहा है। जिसे रोकने को लेकर कोई कवायद नहीं की जा रही है। भीषण गर्मी के मौसम में क्षेत्र में जलापूर्ति व्यवस्था लडखड़़ाने लगी है। हालात यह है कि कस्बे के गली-मोहल्लों में तीन से चार दिन में जलापूर्ति हो रही है, जिसके कारण लोगों को महंगे दामों में ट्रैक्टर टंकियों से पानी खरीदकर मंगवाना पड़ रहा है, जिससे उन्हें परेशानी हो रही है। दूसरी तरफ गली मोहल्लों में व्यर्थ बहते शुद्ध पानी को रोकने को लेकर कोई कवायद नहीं की जा रही है।

विभाग के आदेश भी हो रहे हवा

कुछ माह पूर्व जलदाय विभाग की ओर से एक आदेश जारी किया गया था कि घरों के आगे लगे नलों पर टोंटियां होनी आवश्यक है। यदि कहीं टोंटी नहीं लगी है और पानी व्यर्थ बहता है तो अधिकारी की जिम्मेदारी है कि समय पर निरीक्षण कर टोंटी लगाने के लिए संबंधित व्यक्ति को पाबंद करें और जुर्माना वसूल करें, लेकिन पोकरण में इसका कोई असर नजर नहीं आ रहा है।

जलापूर्ति के दौरान व्यर्थ बह रहा पानी

कस्बे के कई गली मोहल्लों में जलापूर्ति के दौरान तेज बहाव केे साथ पानी बहता है। बुधवार को गुराणियों की गली में जलापूर्ति की गई। इस दौरान कई घरों से शुद्ध पानी व्यर्थ बहने लगा। कुछ ही देर में पूरी गली की सडक़ पानी में डूब गई और तेज बहाव के साथ शुद्ध पानी नालियों में जाकर गिरने लगा। करीब एक घंटे तक यहां पानी बहता रहा, जिसे रोकने को लेकर जिम्मेदारों की ओर से कोई कवायद नहीं की जा रही है।

Published on:
14 May 2025 09:00 pm
Also Read
View All

अगली खबर