26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

JAISALMER NEWS- एलसीएच हॉलीकॉप्टर की हुंकार से थर्राया रेगिस्तान, तो पड़ौसी मुल्क के छूटे पसीने

रेगिस्तान में एलसीएच दिखा रहा ताकत -सियाचन के बाद अब रेगिस्तान में हो रहा परीक्षण

less than 1 minute read
Google source verification
Jaisalmer patrika

patrika news

पोकरण (जैसलमेर). लाइट कॉम्बेट हेलीकॉप्टर (एलसीएच) का इन दिनों पोकरण फिल्ड फायरिंग रेंज में परीक्षण चल रहा है। मेक इन इंडिया की संकल्पना के तहत हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड एचएएल की ओर से यह परीक्षण इन दिनों आयोजित किया जा रहा है। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन डीआरडीओ, भारतीय वायु सेना और एचएएल वैज्ञानिकों की निगरानी में हो रहे परीक्षण के साथ विभिन्न मानदण्डों की भी जांच की जा रही है। सूत्रों के अनुसार गत एक सप्ताह से इसका परीक्षण किया जा रहा है। पूर्व में सियाचीन में इसका परीक्षण किया गया था। अब पश्चिमी राजस्थान के धोरों में इसका परीक्षण हो रहा है।
ऐसा है एलसीएच-
-एलसीएच ने मार्च 2016 में आईएएफ के आयरन फीस्ट में भी हिस्सा लिया था।
-5.5 टन का यह हेलीकॉप्टर एक बहुउद्देश्यीय हथियार प्लेटफार्म है जिसका उपयोग दुश्मन के टैंक, बख्तरबंदकर्मियों के वाहक, धीमी गति से चलने वाले विमान, सतह युद्धपोतों और पनडुब्बियों के लिए किया जाता है।
-सियाचीन में इस हेलीकॉप्टर ने बेहतर प्रदर्शन किया था और अब पोकरण फिल्ड फायरिंग रेंज में रेगिस्तानी धोरों में इसकी क्षमता का परीक्षण किया जा रहा है।