30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जैसलमेर

Watch Video…. आखिर देश भर में चर्चा का विषय क्यों बना जैसलमेर का अमरसागर गांव ?

-सरकारी जमीन से हटाने की कार्रवाई का विरोध, भाजपा ने बनाया मुद्दा-कलेक्ट्रेट के बाहर परिवारजनों के साथ धरने पर बैठे थे विस्थापित

Google source verification

जैसलमेर. जैसलमेर मुख्यालय की निकटस्थ अमरसागर ग्राम पंचायत क्षेत्र में यूआइटी की ओर से अपनी जमीन पर पाक विस्थापितों के कब्जों को हटाए जाने के मामले ने तूल पकड़ लिया। सोशल साइट्स पर भाजपा नेताओं के ट्वीट के बीच दिन भर चले घटनाक्रम के दौरान बुधवार शाम को प्रशासन से वार्ता में सहमति बनने व आश्वासन से संतुष्ट होने के बाद पाक विस्थापितों ने धरना हटा दिया। गौरतलब है कि अमरसागर क्षेत्र में सरकारी जमीन से हटाए जाने के विरोध में पाकिस्तान से आए विस्थापितों ने बुधवार को जिला कलेक्टे्रट के बाहर तम्बू लगा कर बेमियादी धरना शुरू कर दिया। उधर, भाजपा तथा हिंदूवादी संगठनों के लोगों ने उनका समर्थन करते हुए प्रशासन की तरफ से की गई कार्रवाई का विरोध किया। शाम को जिला कलक्टर टीना डाबी ने विस्थापितों के प्रतिनिधियों के साथ कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बैठक कर समझौता वार्ता की और विस्थापितों को रहने के लिए रैन बसेरे में स्थान प्रदान करने और उनके बसने के लिए मुनासिब स्थान देख कर उपलब्ध करवाने का निर्णय लिया। जिसके बाद विस्थापितों ने धरना हटा दिया और धन्यवाद ज्ञापित किया। इससे पहले पाक विस्थापितों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर राजस्थान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ सहित अन्य लोगों ने ट्वीट कर राजस्थान सरकार को कटघरे में खड़ा किया था।