तेज धूप और झुलसाने वाली उमस से रूबरू स्वर्णनगरी के बाशिंदों की पिछले कई दिनों से अधूरी बरसात की आस गुरुवार शाम पूरी हुई।
तेज धूप और झुलसाने वाली उमस से रूबरू स्वर्णनगरी के बाशिंदों की पिछले कई दिनों से अधूरी बरसात की आस गुरुवार शाम पूरी हुई। धीमी गति से बूंदाबांदी से शुरू हुआ बारिश का सिलसिला देखते ही देखते झमाझम बारिश में तब्दील हो गया। चंद मिनटों की बरसात से ही सडक़ों व गलियों में पानी बहने लगा और घरों के परनालों से झरनों की शक्ल में बरसाती पानी जमीन पर गिरते रहे। शाम करीब 5.50 बजे शुरू हुई बरसात पहले लगातार आधे घंटे तक तेज गति से चली और उसके बाद रुक-रुक कर यह सिलसिला चलता रहा। बारिश में नहाने का लुत्फ उठाने के लिए लोग घरों की छतों और गलियों सडक़ों पर निकल गए। उधर, पोकरण और रामदेवरा सहित कई ग्रामीण अंचलों में भी शाम के समय बरसात का दौर चला। इससे खरीफ की फसलों की बुवाई के लिए तैयार बैठे किसानों के चेहरों पर रौनक आ गई है। हालांकि बरसात के दौरान भी शहर में मौसम परिवर्तन के संकेत नहीं मिले और उमस का असर बरकरार रहा।
इससे पहले जैसलमेर एक बार फिर गर्मी के मामले में राजस्थान भर में अव्वल रहा। मौसम विभाग के अनुसार दिन का अधिकतम तापमान 41.3 और न्यूनतम 30.5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। जैसलमेर के बाद बाड़मेर दूसरे स्थान पर रहा। गुरुवार सुबह से वातावरण में नमी छाई हुई थी और इस वजह से मॉर्निंग वॉकिंग करने वाले लोगों को खूब पसीना बहाना पड़ा। दिन चढऩे के साथ धूप की तपिश में भी बढ़ोतरी हो गई और वातावरण में उमस की मौजूदगी बनी रही। शहरवासी उमसपूर्ण मौसम से ज्यादा परेशानी अनुभव कर रहे हैं।