- कार्यकर्ताओं व लोगों के साथ बैठक कर सुनी समस्याएं
पोकरण. राजस्थान सरकार के अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ, उपनिवेशन, कृषि सिंचित क्षेत्र विकास एवं जल उपयोगिता विभाग के मंत्री व पोकरण विधायक शाले मोहम्मद ने कहा कि बीते 4 सालों में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में राजस्थान विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि ऐतिहासिक योजनाओं से आमजन को लाभ मिला है। मंत्री शाले मोहम्मद ने गुरुवार को कस्बे में स्थित अपने निवास फतेह मंजिल एवं विभिन्न गली मोहल्लों में जाकर लोगों से मुलाकात की और उनके साथ बैठकें ली। बैठकों को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि देश की आजादी के बाद इन 4 सालों में प्रदेश की कांग्रेस सरकार की ओर से संचालित योजनाएं अन्य प्रदेशों के लिए भी अनुसरण योग्य है। यहां तक कि कोरोना संक्रमण की महामारी के दौरान मुख्यमंत्री की ओर से किए गए विशेष प्रबंधों की प्रधानमंत्री व अन्य प्रदेशों के मुख्यमंत्री भी सराहना कर चुके है। उन्होंने 4 सालों में चलाई गई योजनाओं की विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए उनका लाभ लेने का आह्वान किया। उन्होंने बताया कि पानी, बिजली, चिकित्सा, शिक्षा, सड़क, रोजगार सहित हर विभाग में नवाचार करते हुए योजनाओं व कार्यक्रमों तथा सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं को प्रदेश के अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक पहुंचाकर उन्हें लाभान्वित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बीते 4 सालों में सरकार ने पोकरण क्षेत्र में भी कई विकास कार्य करवाते हुए विभिन्न सौगातें दी है। जिला परिवहन कार्यालय, कृषि महाविद्यालय, स्नातक महाविद्यालय को स्नातकोत्तर में क्रमोन्नत करने जैसे कार्यों से आमजन को लाभ मिल रहा है। साथ ही ट्रॉमा सैंटर व उपजिला चिकित्सालय के भवनों का कार्य भी शीघ्र ही शुरू हो जाएगा। उन्होंने कार्यकर्ताओं को सरकार की योजनाओं का घर-घर जाकर प्रचार करने एवं जरुरतमंदों को लाभ दिलाने की बात कही। साथ ही आमजन को कांग्रेस के हाथ मजबूत करने और संगठन से जुड़कर उसे मजबूत बनाने का आह्वान किया।
समस्याओं को लेकर किया निर्देशित
मंत्री शाले मोहम्मद ने लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं भी सुनी। आमजन ने पानी, बिजली, चिकित्सा, शिक्षा आदि समस्याओं को लेकर ज्ञापन सुपुर्द किए। जिस पर मंत्री ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को समस्याओं के निराकरण के लिए निर्देशित किया। इस मौके पर पूर्व जिला प्रमुख अब्दुला फकीर, कांग्रेस नेता शाबिर मोहम्मद लोहारकी, करीमखां पन्नासर, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष विजय व्यास, एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष भोमसिंह भणियाणा, हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के समन्वयक जगदीशसिंह राजपुरोहित, हेमंत पालीवाल, नगरपालिका के पूर्व उपाध्यक्ष शिवप्रताप माली, अयूबखां हिंडालगोल सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।