30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

193 आरडी पर जलदाय विभाग की डिग्गियों को पानी से भरा

जैसलमेर जिले में आगामी दिनों में पूर्ण नहरबंदी के दौरान जिले के सम व सीमा क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में जलापूर्ति व्यवस्था के लिए इंदिरा गांधी नहर परियोजना की 193 आरडी पर पीने के पानी का भंडारण कर लिया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
jsm news

जैसलमेर जिले में आगामी दिनों में पूर्ण नहरबंदी के दौरान जिले के सम व सीमा क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में जलापूर्ति व्यवस्था के लिए इंदिरा गांधी नहर परियोजना की 193 आरडी पर पीने के पानी का भंडारण कर लिया गया है। इन डिग्गियों में 78 मिलियन लीटर पानी का संग्रहण किया गया है और इतना पानी 21 गांवों और 32 ढाणियों के बाशिंदों के लिए पर्याप्त बताया जा रहा है। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के नगरखंड के अधिशासी अभियंता निरंजन मीणा ने बताया कि जिला कलक्टर प्रतापसिंह के निर्देशानुसार जैसलमेर एसडीएम सक्षम गोयल की अगुआई में जलदाय विभाग और सिंचाई विभाग ने आपसी सामंजस्य से पीने के पानी का समुचित भंंडारण किया है। उन्होंने बताया कि संग्रहित किए गए जल की आपूर्ति सम, रोजाणियों की बस्ती, चंगाणियों की बस्ती, हमीरो की बस्ती, तुर्के की बस्ती, कनोई, सलखा, बीदा, नीम्बा, धनाना और भुवाना आदि गांवों के साथ आसपास की ढाणियों के बाशिंदों को की जा सकेगी।

Story Loader