27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

JAISALMER NEWS- खंडहरों में गड़ा सोना ढूंढ रहे थे, पुलिस ने दिखा दिया यह रास्ता

खंडहरों से जमीन में गड़ा पुराना धन निकालने वाले गिरोह को पकड़ा

less than 1 minute read
Google source verification
Jaisalmer patrika

Patrika news

जिला विशेष टीम, पुलिस थाना कोतवाली एवं सदर की साझा कार्रवाई
जैसलमेर. खंडहरों से जमीन में गड़ा हुआ पुराना धन निकालने वाले गिरोह का पर्दाफाश पुलिस ने किया है। जिले की गठित विशेष टीम को जरिये मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ लोगों ने जैसलमेर जिले के पालीवालों की ओर से निर्वासित किए गए गांव जो गैर आबाद व निर्जन पड़े है, उनके खडहरों से जमीन में गड़ा हुआ पुराना धन सोना चांदी खोदकर निकालते है और कुलधरा मे जमीन मे से पुराना गडा हुआ धन निकालने की योजना बना रहे है। इनके पास पुराना धन खोजने की मशीनें भी है। सूचना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर गौरव यादव के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयनारायण मीना एवं जैसलमेर वृत्ताधिकारी मांगीलाल के नेतृत्व में शहर कोतवाल देरावरसिंह ने विशेष टीम की अगुवाई की। सूचना के अनुसार विशेष टीम ने हसनखां पुत्र मोहमद खां निवासी धनुवा, फतनखां पुत्र मांजीखां निवासी धनुवा, रहीमखां पुत्र खेतेखां निवासी बिकेरी छोड, तनसिंह पुत्र तोलसिंह निवासी बडोडा गांव व विक्रमसिह पुत्र गायड़सिंह निवासी बडोडा गांव को दस्तयाब किया और उनके कब्जे से 02 मेटल डिटेक्टर मशीन बरामद की गई। पुलिस अधीक्षक गौरव यादव के अनुसार ये पांचों आरोपित अंतराज्यीय तार चोर भी है तथा अन्य अवैध गतिविधियों मे लिप्त है। आरोपितों ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने राजस्थान, मध्यप्रदेश, व महाराष्ट्र में विण्डमिल कम्पनियों में दर्जनों चोरी की वारदातों को अंजाम दिया। मध्यप्रदेश में श्यामगढ़, देवास, आगर, जावरा, देवास, विदिशा, बैरागढ़, प्रतापगढ़ में धमोतरा एवं महाराष्ट्र में सतारा, अहमदनगर, पूना में विंड मिल में कॉपर तारों की चोरी की वारदात को अंजाम देना किया।