
likage pipe line
पोकरण. कस्बे में गत एक पखवाड़े से जगह-जगह लीकेज पाइपलाइनों से प्रतिदिन लाखों लीटर शुद्ध पानी व्यर्थ बह रहा है। जिससे सरकार व जलदाय विभाग के पानी बचाओ नारे की खुलेआम धज्जियां उड़ रही है। जानकारी के अनुसार अप्रेल माह में जलदाय विभाग की ओर से कस्बे में एचडीपीई पाइपलाइन लगाने का कार्य शुरू किया गया था। जिसके अंतर्गत कई मोहल्लों में ये पाइपलाइन लगाई जा चुकी है। जलदाय विभाग की ओर से इन पाइपलाइनों के लीकेज नहीं होने के दावे किए जा रहे थे, लेकिन दो माह में ही ये पाइपलाइनें लीकेज होने लगी है। जिसके चलते प्रतिदिन लाखों लीटर शुद्ध पानी व्यर्थ बह रहा है। कस्बे के जोधनगर मोहल्ले में गत एक पखवाड़े से तीन-चार जगहों पर पाइपलाइनें टूटी हुई है। इसके अलावा लाखों लीटर पानी यहां सडक़ पर जमा हो रहा है।
भणियाणा. एक तरफ सरकार व जलदाय विभाग की ओर से जल बचाओ के नारे देकर आमजन को जागरुक किया जा रहा है। दूसरी तरफ विभागीय लापरवाही से टूटी पाइपलाइनों से सैंकड़ों लीटर शुद्ध पानी व्यर्थ बह रहा है। जानकारी के अनुसार पोकरण-फलसूण्ड पेयजल लिफ्ट परियोजना के अंतर्गत इन दिनों क्षेत्र में पाइपलाइन लगाने का कार्य किया जा रहा है। दो दिन पूर्व चैनपुरा गांव के पास पाइपलाइन लगाते समय पास ही लगी सुरताणियों की ढाणी जाने वाली पाइपलाइन जेसीबी मशीन से टूट गई।

बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
