जैसलमेर

पानी व बिजली का भी संकट, ग्रामीण परेशान : राठौड़

- भाजपा नेताओं ने किया दौरा, ग्रामीणों के साथ ली बैठकें

less than 1 minute read
Jan 13, 2022
पानी व बिजली का भी संकट, ग्रामीण परेशान : राठौड़

पोकरण. भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व विधायक शैतानसिंह राठौड़ ने नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ बुधवार को क्षेत्र के विभिन्न गांवों का दौरा कर ग्रामीणों से मुलाकात की और उनके साथ बैठकें लेकर समस्याएं सुनी। भाजपा नेता शैतानसिंह राठौड़ ने बुधवार को रघुवीरसिंह ओला, विजयसिंह भैंसड़ा, बीजाराम, केसराराम, सुरजनराम खेतोलाई के साथ बोनाड़ा, भैंसड़ा, खेतोलाई आदि गांवों का दौरा किया। गांवों में उन्होंने ग्रामीणों के साथ बैठकें ली। इस दौरान ग्रामीणों ने पानी, बिजली, चिकित्सा, शिक्षा, सड़क, रोजगार आदि समस्याओं से अवगत करवाया। बैठकों को संबोधित करते हुए भाजपा नेता राठौड़ ने कहा कि राज्य में तीन वर्षों से कांग्रेस सरकार सत्तारूढ़ है, लेकिन तीन वर्षों में सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाएं भी नहीं दिलवा सकी है। गत पांच वर्षों में भाजपा के काल में पोकरण-फलसूण्ड पेयजल लिफ्ट परियोजना के तहत जिन गांवों में पानी पहुंचाया गया था, वहां पर भी अब समय पर पानी नहीं पहुंच रहा है। जिससे ग्रामीणों को सर्दी के मौसम में भी ट्रैक्टर टंकियों से पानी खरीदकर मंगवाना पड़ रहा है। इसी प्रकार घरेलू कनेक्शनों में पूरे 24 घंटे बिजली नहीं मिल रही है। कृषि कनेक्शनों पर नियमानुसार विद्युत आपूर्ति नहीं होने के कारण किसानों को सिंचाई में दिक्कत हो रही है। जिससे मेहनत से तैयार की गई फसलें उनकी आंखों के सामने बर्बाद हो रही है। उन्होंने सरकार व जनप्रतिनिधियों पर तीन वर्षों में पानी, बिजली जैसी समस्याओं के समाधान को लेकर कोई प्रयास नहीं करने का आरोप लगाया। उन्होंने भाजपा की नीतियों, सिद्धांतों, कार्यों, गतिविधियोंं की जानकारी देते हुए उससे जुडऩे व संगठन को मजबूत बनाने का आह्वान किया।

Published on:
13 Jan 2022 08:42 pm
Also Read
View All

अगली खबर