पोकरण. क्षेत्र की एक महिला व उसकी पुत्री के साथ छेड़छाड़ एवं उसके पति के साथ मारपीट की घटना को लेकर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं होने से नाराज पीडि़त ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर आत्मदाह की चेतावनी दी है।
महिला व उसकी पुत्री ने दी आत्मदाह की चेतावनी
पोकरण. क्षेत्र की एक महिला व उसकी पुत्री के साथ छेड़छाड़ एवं उसके पति के साथ मारपीट की घटना को लेकर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं होने से नाराज पीडि़त ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर आत्मदाह की चेतावनी दी है। क्षेत्र के लाठी थानांतर्गत निवासी एक व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर बताया कि गांव के नेमीचंद सहित 9 जनों ने गत 25 जुलाई को उसके घर में अनाधिकृत रूप से प्रवेश कर उसकी पत्नी व नाबालिग पुत्री के साथ छेड़छाड़ की एवं उसका अपहरण कर उसके साथ मारपीट भी की गई। इस घटना को लेकर लाठी थाने में मामला दर्ज करवाया गया और गत दिनों पुलिस अधीक्षक से भी गुहार लगाई गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। पुलिस की कार्यप्रणाली पर रोष जताते हुए पीडि़त ने सोमवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल कर आत्मदाह की चेतावनी दी है।