
file
जालंधर. सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पंजाब के सीमावर्ती जिले के धनोए खुर्द गांव के खेत में एक ड्रोन और तरनतारन के डल गांव से डेढ किलो हेरोइन बरामद की है।
बीएसएफ के प्रवक्ता ने बताया कि एक ड्रोन के बारे में विशेष जानकारी मिलने पर बीएसएफ ने अमृतसर के गाँव धनोए खुर्द के बाहरी इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया। इस दौरान लगभग तीन बजे धनोई खुर्द के पास धान के खेत से एक ड्रोन बरामद किया गया। बरामद ड्रोन एक क्वाडकॉप्टर (मॉडल - डीजेआई माविस 3 क्लासिक, चीन में निर्मित) है।
इसी प्रकार बीएसएफ ने जिला तरनतारन के गांव डल से डेढ किलो हेरोइन बरामद की है। बीएसएफ के जवानों ने सीमा पर लगी कंटीली बाड़ के आगे एरिया गश्त के दौरान गांव डल के पास खेत में संदिग्ध वस्तुएं पड़ी देखीं। तलाशी के दौरान, सैनिकों ने खेत से काले चिपकने वाले टेप में लिपटी संदिग्ध प्रतिबंधित वस्तु हेरोइन थी। जिसका कुल वजन लगभग 1.5 किलोग्राम था। जो दो छोटी बोतलें में भरी हुई थी।
Published on:
25 Oct 2023 11:00 pm
बड़ी खबरें
View Allजालंधर
पंजाब
ट्रेंडिंग
