
हत्या के छह मामलों में वांछित कुख्यात गैंगस्टर दो पिस्तौल के साथ गिरफ्तार
पंजाब पुलिस ने कुख्यात गैंगस्टर करनजीत सिंह उर्फ जस्सा हप्पोवाल को दो पिस्तौलों सहित गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस सूत्रों के अनुसार कम से कम छह हत्या के मामलों में वांछित जस्सा हप्पोवाल विदेश में बैठे गैंगस्टर राजेश कुमार उर्फ सोनू खत्री और जसप्रीत सिंह उर्फ जस्सा मोहनवालिया का गुर्गा है।
गैंगस्टर जस्सा हप्पोवाल पिछले महीने जालंधर ग्रामीण के गांव भोजोवाल में हुई मां और बेटी की सनसनीखेज दोहरी हत्याकांड और अन्य जघन्य अपराध में भी शामिल था। आरोपियों ने आग लगाने से पहले दोनों मृतकाओं के शरीर और चेहरे पर मिट्टी का तेल भी डाला था। पुलिस टीमों ने उसके कब्जे से .30 बोर और .32 बोर के दो पिस्तौल, दो मैगजीन और 10 कारतूस भी बरामद किए हैं, इसके अलावा उनकी काले रंग की मोटरसाइकिल बिना पंजीकरण नंबर प्लेट के जब्त कर ली है।
पूछताछ के दौरान जस्सा हप्पोवाल ने छह हत्या के मामलों और हत्या के प्रयास, कार-जैकिंग और वेस्टर्न यूनियनों को लूटने से संबंधित अन्य आपराधिक मामलों में शामिल होने की बात कबूली है।
Published on:
30 Nov 2023 06:29 pm
बड़ी खबरें
View Allपंजाब
ट्रेंडिंग
