27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मरीजों और डॉक्टरों के महत्वपूर्ण समय को बचाने के लिए शुरू होगी एकीकृत अस्पताल प्रबंधन प्रणाली

पंजाब के नकोदर सिविल अस्पताल में अगले महीने से एकीकृत अस्पताल प्रबंधन प्रणाली शुरू की जाएगी। इसके तहत स्वास्थ्य सेवाओं की डिलीवरी पूरी तरह से डिजिटल हो जाएगी और ओपीडी से आईपीडी, लैब रिपोर्ट, फार्मेसी और अन्य तक सरलीकृत उपचार चक्र सुनिश्चित किया जाएगा।

less than 1 minute read
Google source verification
मरीजों और डॉक्टरों के महत्वपूर्ण समय को बचाने के लिए शुरू होगी  एकीकृत अस्पताल प्रबंधन प्रणाली

मरीजों और डॉक्टरों के महत्वपूर्ण समय को बचाने के लिए शुरू होगी एकीकृत अस्पताल प्रबंधन प्रणाली

पंजाब के नकोदर सिविल अस्पताल में गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं के लिए पारदर्शी और प्रभावी तंत्र बनाने और मरीजों और डॉक्टरों के महत्वपूर्ण समय को बचाने के उद्देश्य से, अगले महीने से एकीकृत अस्पताल प्रबंधन प्रणाली शुरू की जाएगी। प्रणाली के तहत, स्वास्थ्य सेवाओं की डिलीवरी पूरी तरह से डिजिटल हो जाएगी और ओपीडी से आईपीडी, लैब रिपोर्ट, फार्मेसी और अन्य तक सरलीकृत उपचार चक्र सुनिश्चित किया जाएगा।

जिला उपायुक्त विशेष सारंगल ने कहा कि ओपीडी रजिस्ट्रेशन से लेकर लैब/डायग्नोस्टिक रिपोर्ट और फार्मेसी पर्चियां ऑनलाइन की जायेंगी और मरीजों की पूरी जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा डिजिटल रूप से दर्ज की जाएगी। इस प्रणाली से एक तरफ मरीजों और डॉक्टरों का कीमती समय बचेगा और दूसरी तरफ गुणवत्तापूर्ण और प्रभावी स्वास्थ्य सेवायें मिलेंगी।

इस दौरान उपायुक्त ने सिविल अस्पताल के अधिकारियों को कैथ लैब के लिये उपयुक्त स्थान तलाशने को भी कहा। उन्होंने लोक निर्माण विभाग को जल्द से जल्द कैथ लैब के लिए नया प्रस्ताव भेजने का भी आदेश दिया ताकि इसे सरकार को भेजा जा सके। उन्होंने सिविल सर्जन कार्यालय को मौजूदा स्थान से दूसरे स्थान पर स्थानांतरित करने की स्थिति का भी जायजा लिया क्योंकि वहां 100 बिस्तरों वाली क्रिटिकल केयर यूनिट (सीसीयू) स्थापित की जाएगी।

बड़ी खबरें

View All

जालंधर

पंजाब

ट्रेंडिंग