पाकिस्तान ने भेजी खिलाडिय़ों की सूची
खबर है कि पंजपाकिसतान ने पंजाब सरकार को कबड्डी टीम के खिलाडिय़ों की सूची भेज दी है। उनकी वीजा प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। पंजाब सरकार ने भी केंद्र से आग्रह किया है कि कबड्डी की टीम को वीजा जरूर दिया जाए। इसके लिए पंजाब सरकार की तरफ से एक पत्र विदेश मंत्रालय को भेज दिया गया है, जिसके साथ खिलाडिय़ों की सूची भी है। पंजाब में होने जा रहे कबड्डी टूर्नामेंट से पहले भारत में हुए 12वें कबड्डी विश्व कप में पाकिस्तान को हिस्सा नहीं लेने दिया गया था। अंतरराष्ट्रीय कबड्डी संघ ने पड़ोसी मुल्क के इसमें भाग लेने पर रोक लगा दी थी। कबड्डी संघ ने कहा था कि भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए निर्णय लिया गया है। कबड्डी संघ के तत्कालीन प्रमुख देवराज चतुर्वेदी ने कहा था कि पाकिस्तान के साथ प्रतियोगिता करने के लिए यह समय ठीक नहीं है, इसलिए उसे प्रतियोगिता से दूर रखा जाए।
पंजाब ने गेंट केंद्र के पाले में फेंकी
पाकिस्तान ने तब जरूर इस फैसले पर नाराजगी जाहिर की थी मगर इस बार पूरी उम्मीद के साथ भारत आ रहा है। इसलिए पंजाब का यह टूर्नामेंट बेहद रोचक हो गया है। पंजाब सरकार ने भी गेंद केंद्र के पाले में फेंक दी है। पाक की तरफ से कबड्डी मैच खेलने के लिए तैयारी पूरी है। खेल विभाग के डिप्टी डायरेक्टर करतार सिंह ने साफ किया कि मैच के लिए खिलाडिय़ों की एक सूची पाक से आ चुकी है और उसको आगे विदेश मंत्रालय भेज दिया गया है। अब वीजा केंद्र सरकार को देना है, हमारी तरफ से सिफारिश की जा चुकी है।