
किसानों को 'शुभ शगुन' का तोहफा, गन्ने के एसएपी में 11 रुपए की वृद्धि, किसानों को उपज का मूल्य 391 रुपए प्रति क्विंटल मिलेंगे
गन्ना काश्तकारों को देश भर में से सबसे अधिक स्टेट एग्रीड प्राइस (एसएपी) मुहैया कराना जारी रखते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने गन्ने के एसएपी में 11 रुपए की वृद्धि का एलान किया, जिससे किसानों को अपनी उपज का मूल्य 391 रुपए प्रति क्विंटल मिलेगा।
किसानों को लाभ
मुख्यमंत्री ने यहां जारी एक बयान में कहा कि पंजाब में 11 रुपए को शुभ शगुन माना जाता है, इसलिये हमारी सरकार ने किसानों को यह तोहफा देने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि पंजाब देश भर में से गन्ने का सबसे अधिक मूल्य दे रहा है, जिससे किसानों को काफी लाभ मिल रहा है। मान ने कहा कि उन्होंने किसानों के साथ हाल ही में हुई बैठक में वायदा किया था कि पंजाब गन्ने की कीमत में देश भर में से अग्रणी रहेगा और आज यह वायदा पूरा हुआ है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार गन्ना काश्तकारों को मूल्य देने में हमेशा पहले नंबर पर रही है और अब भी यह रुझान जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार अब तक 380 रुपए प्रति क्विंटल एसएपी दे रही थी, जो हरियाणा की तरफ से हाल ही में 386 रुपए प्रति क्विंटल भाव देने के एलान तक सबसे अधिक थी। मान ने कहा कि राज्य सरकार ने अब इस कीमत को बढ़ाने का फ़ैसला किया है, जिससे पंजाब के किसानों को बेहद लाभ मिलेगा।
Published on:
01 Dec 2023 06:38 pm
बड़ी खबरें
View Allजालंधर
पंजाब
ट्रेंडिंग
