
पंजाब के बिजली मंत्री हरभजन सिंह ई. टी. ओ
पंजाब के बिजली मंत्री हरभजन सिंह ई. टी. ओ ने बुधवार को बताया कि पंजाब राज्य विद्युत निगम लिमिटेड ( पीएसपीसीएल) द्वारा पुनर्निर्मित वितरण क्षेत्र योजना (आरडीएसएस) के अंतर्गत बिजली घाटे को कम करने के लिये व्यवस्था में बड़े सुधार किये जा रहे हैं और विस्तृत परियोजना रिपोर्ट के अधीन 3816 करोड़ रुपये के कामों को मंज़ूरी दी गयी है।
बिजली मंत्री ने कहा कि घाटे में कमी के लिये बुनियादी ढांचे के कार्यों के तहत 227 कंडी मिश्रित फीडरों का पृथक्करण, 1146 फीडरों का विभाजन, 1614 फीडरों पर एचटी/एलटी लाइन के साथ नये वितरण ट्रांसफार्मर, 1799 फीडरों पर एचटी/एलटी लाइन का पुनर्निर्माण किया जायेगा और कॉम्पैक्ट जीआईएस सब स्टेशनों सहित 40 नये 66 केवी सबस्टेशन, 35 नए 66 केवी पावर ट्रांसफार्मर को जोड़ना, 105 मौजूदा 66 केवी पावर ट्रांसफार्मर का संवर्द्धन, एकीकृत बिलिंग समाधान और विभिन्न अन्य आईटी कार्य अनुमोदित योजना के तहत किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि 3816 करोड़ रुपये की कुल परियोजना राशि में से 2290 करोड़ रुपये केन्द्र सरकार द्वारा बजटीय समर्थन के रूप में प्रदान किया जायेगा।
बिजली मंत्री ने बताया कि एचटी/एलटी कार्यों, सूचना प्रौद्योगिकी कार्यों और 66 केवी कार्यों के लिये निविदा प्रक्रियाधीन है और एक महीने में निविदा दिये जाने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि कुशल निष्पादन और निगरानी सुनिश्चित करने के लिए कार्यों को कई पैकेजों में विभाजित किया गया है।
महत्वाकांक्षी फ्लैगशिप योजना
बिजली मंत्री ने कहा कि आरडीएसएस एक महत्वाकांक्षी फ्लैगशिप योजना है, जिसका उद्देश्य एक मजबूत और टिकाऊ वितरण नेटवर्क के माध्यम से वितरण कंपनियों (डिस्कॉम) की परिचालन क्षमता और वित्तीय स्थिरता में सुधार करना है। उन्होंने कहा कि पंजाब में योजना के कार्यान्वयन के लिये कार्य योजना को राज्य मंत्रिमंडल और भारत सरकार द्वारा मंजूरी दे दी गयी है। उन्होंने कहा कि आधुनिकीकरण कार्यों के लिये लगभग छह हजार करोड़ रुपये की डीपीआर को दो महीने में केन्द्र सरकार से मंजूरी मिलने की उम्मीद है।
इस दौरान बिजली मंत्री ने आरडीएसएस की प्रगति की समीक्षा की। बैठक में प्रमुख सचिव बिजली तेजवीर सिंह, सीएमडी पीएसपीसीएल बलदेव सिंह सरां, निदेशक वितरण डीपीएस ग्रेवाल, निदेशक उत्पादन परमजीत सिंह और पीएसपीसीएल के मुख्य अभियंता उपस्थित थे।
Published on:
22 Nov 2023 08:09 pm
बड़ी खबरें
View Allजालंधर
पंजाब
ट्रेंडिंग
