23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राधास्वामी सत्संग ब्यास ने 13 जिलों में संगत घर लंगर में बदले

-13 जिलों के संगत घरों में लंगर तैयार किया जा रहा -पुलिस के सहयोग से वितरित किया जा रहा भोजन

2 min read
Google source verification
Radha Soami Satsang Beas

Radha Soami Satsang Beas

जालंधर। कोरोनावायरस के चलते पंजाब के लोगों का घर से बाहर निकलना नामुमकिन हो गया है। ऐसे में राधास्वामी सत्संग घर डेरा ब्यास जरूरतमंदों की मदद के लिए पूरे पंजाब में खाना मुहैया करवा रहा है।

पूरे पंजाब में खाना पहुंचा रहे

पूरे पंजाब में जहां-जहां डेरे की व्यवस्था है, वहां-वहां पुलिस अधिकारियों के साथ मिलकर डेरा प्रेमी लोगों के घर घर जाकर खाना पहुंचा रहे हैं। इस दौरान डेरा ब्यास की तरफ से कुछ फोन नंबर जारी किए गए हैं, जिन पर जरूरतमंद परिवार संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा ऐसे परिवार स्थानीय अधिकारियों से भी संपर्क कर सकते हैं। मिली जानकारी अनुसार जरुरतमंदों को दिन में तीन बार सुबह छह बजे, दोपहर 12 बजे और शाम को 6 बजे भोजन मुहैया करवाया जा रहा है।

कोई भूखा न रहे

जिला प्रशासन की तरफ से जालंधर के एसएसपी नवजोत माहल के पर्यवेक्षण व एसपी मुख्यालय रविन्द्र पाल संधू के सहयोग से देहात एरिया को कवर किया जा रहा है। डेरा ब्यास के इस प्रयास में पंजाब पुलिस पूरा सहयोग कर रही है। पंजाब पुलिस की टीमें डेरा कर्मियों के साथ जाकर जरूरतमन्द लोगों को भोजन मुहैया करवा रहीं हैं। जालन्धर स्थित सत्संग घर में फिलहाल 2 हज़ार पैकेट तैयार करके भिजवाये जा रहे है, जो बाद में जरूरत के हिसाब से 5 से 7 हज़ार तक बढ़ा दिए जाएंगे। संस्था का प्रयास रहेगा कि कोई भी गरीब व्यक्ति भूखा न रहे।

इन जिलों में लंगर

डेरा ब्यास मुखी गुरिंदर सिंह ढिल्लो की रहनुमाई में 13 जिलों के संगत घरों में लंगर तैयार हो रहा है और पूरे पंजाब में पहुंचाया जा रहा है। ये जिले हैं- जालंधर (तीन स्थान), पंचकूला, पठानकोट, बलाचौर, मोहाली, मोगा, फिरोजपुर, मलोट, पटियाला, रुद्रपुर, जम्मू, भोटा और कठुआ।

बड़ी खबरें

View All

जालंधर

पंजाब

ट्रेंडिंग