
SYL case of Haryana, Punjab never cooperation
चंडीगढ़़। सतलुज यमुना लिंक नहर के मामले में उच्चतम न्यायालय के फैसले के मद्देनजर अकाली दल की कोर कमेटी की आज यहां बैठक में सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित करके राज्य से एक बूंद पानी बाहर नहीं जाने देने की वचनबद्धता दोहरायी गयी। कोर कमेटी की बैठक में मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल, अकाली दल के अध्यक्ष और उपमुख्यमंत्री सुखबीर बादल तथा कोर कमेटी के अन्य सदस्य मौजूद थे।
बैठक में पार्टी अध्यक्ष से अदालती सलाह को नजरंदाज करते हुये नहर का निर्माण नहीं होने देने का आग्रह किया गया। बैठक में कहा गया कि पंजाब में पानी की भारी किल्लत है और कई ब्लाक में पानी का स्तर काफी नीचे चला गया है। यदि पंजाब का पानी बाहर जाने दिया गया तो खेती बंजर हो जायेगी।
पंजाब के पानी के मामले पर अकाली दल मैदान छोडऩे के बजाय डट कर लड़ाई लड़ेगा। पंजाब विधान सभा के कल आयोजित विशेष सत्र में नदी जल को बचाने के लिए संयुक्त तौर पर भावी रणनीति बनाने के वास्ते विचार विमर्श किया जाएगा।
हरियाणा सरकार ने एसवाईएल पर बुलायी सर्वदलीय बैठक
हरियाणा सरकार ने सतलुज-यमुना लिंक (एसवाईएल) नहर के मुद्दे पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की अध्यक्षता में 17 नवम्बर को सर्वदलीय बैठक बुलाई है। एक सरकारी प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी दी। प्रवक्ता के अनुसार बैठक 17 नवम्बर को दोपहर हरियाणा निवास में आयोजित होगी।
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
