जालौन. एक तांत्रिक ने अपनी उम्र बढ़ाने के लिए अनोखे तंत्र-मंत्र ( Tone Totke ) का सहारा लिया। तांत्रिक ने एक कब्र से बच्ची की लाश निकाली और उस पर फूल सहित कई अन्य चीजें चढाकर Tantra Mantra पढ़ना शुरू कर दिया। संयोग से इस बात की जानकारी गाँव वालों को हुई वे मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों के पहुंचते ही तांत्रिक मौके से भाग निकला। मामला जालौन जनपद के डकोर क्षेत्र का है।