31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Tone Totke in Hindi – उम्र बढ़ाने के लिए तांत्रिक बच्ची की लाश पर कर रहा था जादू-टोना 

Tone Totke in Hindi - तांत्रिक ने अपनी उम्र बढ़ाने के लिए अनोखे तंत्र-मंत्र का सहारा लिया। 

less than 1 minute read
Google source verification

image

Laxmi Narayan

Jul 08, 2017

tantrik

tantrik

जालौन. एक तांत्रिक ने अपनी उम्र बढ़ाने के लिए अनोखे तंत्र-मंत्र ( Tone Totke ) का सहारा लिया। तांत्रिक ने एक कब्र से बच्ची की लाश निकाली और उस पर फूल सहित कई अन्य चीजें चढाकर Tantra Mantra पढ़ना शुरू कर दिया। संयोग से इस बात की जानकारी गाँव वालों को हुई वे मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों के पहुंचते ही तांत्रिक मौके से भाग निकला। मामला जालौन जनपद के डकोर क्षेत्र का है।

ग्रामीणों के शोर मचाने पर भागा तांत्रिक
डकोर थाना क्षेत्र के गांव जैसारीकला में तांत्रिक एक बच्ची का शव कब्र से निकालकर जादू टोना कर रहा था। ग्रामीणों ने उसकी हरकत देखी तो शोर मचा दिया। शोर सुनकर तांत्रिक मौके से भाग निकला। मामले की जानकारी पर मृतका के पिता ने पुलिस को लिखित तहरीर दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने तांत्रिक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

तांत्रिक पर दर्ज हुआ केस
ग्राम जैसारीकला के रहने वाले नूर खां की 12 साल की बेटी की कुछ दिन पहले बीमारी से मौत हो गई थी। बच्ची के शव को गाँव के पास के कब्रिस्तान में दफना दिया था। बुधवार की रात गांव का ब्रजबिहारी कब्रिस्तान पहुंचा। उसने बच्ची की कब्र खोदकर शव को बाहर निकाला और जादू टोना करने लगा।ग्रामीणों ने उसे देखकर शोर मचाया तो वह मौके से भाग गया। बच्ची के शव के आसपास जादू टोना का सामान बिखरा मिला। कोतवाली प्रभारी रामराज शुक्ला के मुताबिक शव को दफन करवा दिया है और मामले की जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें

image