8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सबकुछ ठीक रहा तो जालोर में यहां बन जाएगा बांध

जालोर शहर के निकट चितहरणी क्षेत्र में बांध निर्माण को लेकर विभाग ने किया निरीक्षण, चितहरणी में बांध निर्माण हो तो सुधरेंगे हालात, किसानों को मिलेगा पानी

less than 1 minute read
Google source verification

शहर चितहरणी क्षेत्र में बांध निर्माण की संभावनाओं को तलाशने के लिए जल संसाधन विभाग के अधिकारियों ने शनिवार शाम को निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पहाड़ के पिछले क्षेत्र में निरीक्षण कर यहां की धरातलीय संरचना और यहां तक पानी पहुंचने वाले क्षेत्रों का निरीक्षण किया। संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरण के बाद उच्च अधिकारियों से मिले निर्देश के बाद विभाग ने यह निरीक्षण किया है।

पहले स्तर के निरीक्षण में विभाग को यहां बांध निर्माण की प्रबल संभावनाएं मिली है। चूंकि एरिया लीफ कैचमेंट एरिया है। ऐसे में यहां प ानी की आवक खासी अधिक रहने की स्थिति बनती है। विभाग के अधिकारी का कहना है कि यदि यहां बांध का निर्माण होता है तो पानी की आवक अच्छी होगी। गौरतलब है आरटीआई कार्यकर्ता हीराचंद भंडारी ने संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरण में बताया गया था कि यदि यहां बांध निर्माण के लिए प्रयास शुरू किए जाएं तो इस क्षेत्र में व्यर्थ बहने वाला पानी न केवल संग्रहित हो जाएगा, बल्कि पानी के एकत्र होने से इस क्षेत्र में भूजल स्तर में सुधार होगा।

कृषि क्षेत्र को मिल सकता है फायदा

भागली सिंधलान क्षेत्र में चितहरणी जालोर शहर के प हाड़ के पिछला क्षेत्र है और बारिश के दौरान काफी पानी व्यर्थ बह जाता है। यह एक तरह से वन्य क्षेत्र भी है और आबादी क्षेत्र नहीं है। जबकि इस क्षेत्र के आस पास कृषि का बड़ा क्षेत्र है। ऐसे में यदि भविष्य में यहां बांध निर्माण की संभावनाओं पर अमल होता है तो न केवल यहां के कृषि क्षेत्र को फायदा होगा, बल्कि यहां के किसान सालभर फसलें ले पाएंगे।

ये भी पढ़ें

image