scriptMLA Puraram Choudhary Filed Case Regarding Audio Viral | ऑडियो वायरल होने का प्रकरण: विधायक पूराराम चौधरी ने दर्ज करवाया मामला | Patrika News

ऑडियो वायरल होने का प्रकरण: विधायक पूराराम चौधरी ने दर्ज करवाया मामला

locationजालोरPublished: Oct 08, 2023 05:53:44 pm

Submitted by:

Nupur Sharma

विधायक पूराराम चौधरी का ऑडियो वायरल होने के बाद विधायक ने शुक्रवार को भीनमाल थाने में दो अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज करवाया।

rajasthan_patrika_.jpg

पत्रिका न्यूज नेटवर्क/जालोर/भीनमाल । विधायक पूराराम चौधरी का ऑडियो वायरल होने के बाद विधायक ने शुक्रवार को भीनमाल थाने में दो अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। पुलिस निरीक्षक रामेश्वर भाटी ने बताया कि विधायक ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि 5 अक्टूबर को किसी अज्ञात ने मेरा ऑडियो बनाकर सोश्यल मीडिया पर वायरल कर दिया।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.