
जालोर. सुंदेलाव तालाब स्थित माता राणी भटियाणी मंदिर परिसर में शनिवार को वार्षिक मेले व भजन संध्या का आयोजन किया गया। माता राणी भटियाणी माजीसा ट्रस्ट सचिव प्रकाश छाजेड़ ने बताया कि वार्षिक मेले में साधु संतों का सान्निध्य रहा। वहीं मेले को लेकर मंदिर पर ध्वजा चढ़ाई गई। इसके अलावा अखण्ड ज्योत जलाकर माता को छप्पन भोग लगाया गया। मेले को लेकर मंदिर को फूलों व आकर्षक रोशनी से सजाया गया। भजन संध्या में चम्पे खां, अशोक प्रजापत, खुश्बू कुम्भट, माधुरी वैष्णव, तेजाराम जसोल, विमल पेंटर सहित कई कलाकारों ने देर रात तक प्रस्तुतियां दी। भजन संध्या में काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने शिरकत की। इसके बाद रविवार को अल सवेरे महाआरती की गई।
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
