रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने दिया बिहार के लोगों को जनहित एक्सप्रेस ट्रेन का तोहफा

कटिहार से इस ट्रेन का परिचालन रात 11.30 बजे शुरू होगा।

less than 1 minute read
Jun 23, 2016
suresh prabhu
जमुई। रेल मंत्री सुरेश प्रभु बिहार के लोगों को नया तोहफा दिया है। दानापुर-सहरसा के बीच रेलमंत्री सुरेश प्रभु जनहित एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत करने की घोषणा की है। आज से इसका नियमित परिचालन होगा। सीपीआरओ एके रजक के अनुसार 22 जून को शाम 5.15 बजे यह ट्रेन सहरसा से दानापुर के लिए रवाना हुई।

जानकारी के अनुसार दो जोड़ी ट्रेनों का स्टेशन विस्तार किया जाएगा। रेल मंत्री वीडियो कांफ्रेंसिग के जरिए इसका उद्घाटन नई दिल्ली से करेंगे। सहरसा-दानापुर एक्सप्रेस सहरसा से रात 11.35 बजे खुलेगी और मानसी, खगड़िया, बेगूसराय के रास्ते बरौनी और हाजीपुर होकर 5.45 बजे सुबह पाटलिपुत्र पहुंचेगी।

यह ट्रेने सुबह 6.15 बजे दानापुर पहुंचेगी। दानापुर-सहरसा एक्सप्रेस सुबह 9.25 बजे दानापुर से खुलेगी और 9.40 पर पाटलिपुत्र पहुंचेगी। यह ट्रेन सहरसा स्टेशन पर शाम 3.30 बजे पहुंचेगी।

कोसी एक्सप्रेस पूर्णिया तक

पटना-मुरलीगंज कोसी एक्सप्रेस अब पूर्णिया कोर्ट तक जाएगी। यह ट्रेन दोपहर 1.15 बचे पूर्णिया कोर्ट पहुंचेगी। दूसरी ट्रेन जयनगर-सहरसा जानकी एक्सप्रेस कटिहार तक जाएगी। कटिहार से इस ट्रेन का परिचालन रात 11.30 बजे शुरू होगा।

Published on:
23 Jun 2016 04:44 pm
Also Read
View All

अगली खबर