सुबह छह बजे से शाम छह बजे तक टीम के सदस्यों ने नगर के वार्ड क्रमांक एक शिकारी डेरा, कन्या मिडिल शाला, वार्ड कमांक दो बुनियादी प्राइमरी शाला, बावा घाट, मेला मैदान, साव घाट, डोंगा घाट, सब्जी मार्केट को देखा। इसके अलावा नदी किनारे बने सार्वजनिक शौचालयों एवं वहां उपलब्ध सुविधाओं का भी जायजा लिया।