29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चंद्रपुर के चंद्रहासिनी मंदिर में हुई पॉकेटमारी

चंद्रपुर के चंद्रहासिनी मंदिर में महिला पाकेटमार सक्रिय हैं। मंदिर के इर्द-गिर्द भीड़ वाले इलाके में महिला पॉकेटमार वारदात को अंजाम दे रही हैं।

2 min read
Google source verification

image

Piyushkant Chaturvedi

Apr 14, 2016

Chandrahasini Poketmari

Chandrapur in the temple Chandrahasini Poketmari

जांजगीर-चांपा.
चंद्रपुर के चंद्रहासिनी मंदिर में महिला पाकेटमार सक्रिय हैं। मंदिर के इर्द-गिर्द भीड़ वाले इलाके में महिला पॉकेटमार वारदात को अंजाम दे रही हैं। मंगलवार की रात पत्थलगांव की एक महिला पॉकेटमारी की शिकार हो गई। उसके बैग से दो महिलाओं ने 15 हजार रुपए पार कर दिया। हालांकि महिला ने व्यस्तता के चलते मामले की रिपोर्ट थाने में दर्ज नहीं कराई है। सूचना के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।


चंद्रपुर के चंद्रहासिनी मंदिर जिले समेत पड़ोसी जिले व राज्य के लोग नवरात्रि में देवी मंदिर पहुंचते हैं। यहां हर रोज लाखों लोग देवी के दरबार में मत्था टेकते हैं। नवरात्रि के पर्व में यहां लाखों की भीड़ जुटती है। ऐसे समय में यहां पॉकेटमार भी सक्रिय होते हैं। खास बात यह है कि यहां भीखा मांगने वाली महिलाएं भी काफी सक्रिय रहतीं हैं। मंगलवार की शाम कुछ ऐसा ही मामला सामने आया। इसमें दो महिला पाकेटमारों ने एक व्यवसायी महिला के बैग से 15 हजार पार कर दिया। सीसी कैमरे से यह स्पष्ट दिखाई दे रहा है।


दरअसल पत्थलगांव की व्यवसायी पुरूषोत्तम अग्रवाल अपनी पत्नी कृष्णा के साथ मंगलवार की रात देवी के दर्शन के लाइन में लगी था। मंदिर में भीड़ इतनी अधिक थी कि मंदिर परिसर में तिल रखने का जगह नहीं था। भीड़ का फायदा उठाकर दो महिलाओं ने कृष्णा अग्रवाल के पीछे रखे बैग से 15 हजार पार कर दिया। कृष्णा अग्रवाल जब नाथलदाई मंदिर के पास पहुंची और बेग चेक किया तो उसके बैग से 15 हजार गायब था। कृष्णा अग्रवाल ने मामले की सूचना थाना प्रभारी को दी। थाना प्रभारी ने मामले की लिखित रिपोर्ट लिखाने की बात की, लेकिन कृष्णा अग्रवाल को तत्काल रायपुर जाना था। इसलिए थाना नहीं पहुंच पाई। पूरा मामला मंदिर प्रबंधन को सीसी कैमरे से

पता चला।


पहले भी हो चुकी वारदात

मंदिर परिसर में भीड़ में इस तरह की वारदात पहले भी हो चुका है। मंदिर समिति के लोगों ने पहले भी इस तरह की संदिग्ध महिलाओं को पकड़ा था। उनकी पिटाई भी की गई थी। भीड़ में ऐसे लोगों की नकेल के लिए पुलिस बड़ी तादाद में पुलिस बल की व्यवस्था भी करती है। बावजूद ऐसी महिलाएं पकड़ी नहीं जा रहीं हैं। बताया जा रहा है कि ऐसी महिलाएं मेले में काफी सक्रिय रहती हैं। शिवरीनारायण मेले में भी इस तरह की शिकायत आए दिन मिलती है। शिवरीनारायण पुलिस ने मेले में तकरीबन आधा दर्जन महिला पाकेटमार पकड़ी थीं। इन महिलाओं के खिलाफ पुलिस ने धारा 109 की कार्रवाई की थी।

ये भी पढ़ें

image
Story Loader