दरअसल पत्थलगांव की व्यवसायी पुरूषोत्तम अग्रवाल अपनी पत्नी कृष्णा के साथ मंगलवार की रात देवी के दर्शन के लाइन में लगी था। मंदिर में भीड़ इतनी अधिक थी कि मंदिर परिसर में तिल रखने का जगह नहीं था। भीड़ का फायदा उठाकर दो महिलाओं ने कृष्णा अग्रवाल के पीछे रखे बैग से 15 हजार पार कर दिया। कृष्णा अग्रवाल जब नाथलदाई मंदिर के पास पहुंची और बेग चेक किया तो उसके बैग से 15 हजार गायब था। कृष्णा अग्रवाल ने मामले की सूचना थाना प्रभारी को दी। थाना प्रभारी ने मामले की लिखित रिपोर्ट लिखाने की बात की, लेकिन कृष्णा अग्रवाल को तत्काल रायपुर जाना था। इसलिए थाना नहीं पहुंच पाई। पूरा मामला मंदिर प्रबंधन को सीसी कैमरे से