नौकरी से निकालने व अन्य मुद्दों को लेकर क्षेत्र के भू-विस्थापित प्लांट के गेट के बाहर कई दिनों से प्रदर्शन कर रहे थे। प्रदर्शनकारियों ने प्लांट से निकाले गए श्रमिकों को दोबारा काम पर नियोजित करने सहित नौ सूत्रीय मांगे कंपनी प्रबंधन के समक्ष रखी थी, लेकिन प्रबंधन ने उनकी मांगों पर कोई ध्यान नहीं दिया तो शुक्रवार को कलक्टोरेट का घेराव किया था, तब उनकी मुलाकात कलक्टर डॉ. एस भारतीदासन से नहीं हुई थी। इस मामले में कलक्टर डॉ. भारतीदासन ने शनिवार को ही बैठक रखने की सूचना जिला कांग्रेस अध्यक्ष तक भेजी।