बारात में जा घुसा अनियंत्रित बस, एक की मौत, दर्जनभर घायल
जिले के डभरा थाना अंतर्गत टुंड्री गांव में एक बारात में अनियंत्रित ट्रक
घुस गया। हादसे में एक बाराती की मौत हो गई, जबकि दर्जनभर बाराती बाराती
घायल हो गए।
जिले के डभरा थाना अंतर्गत टुंड्री गांव में एक बारात में अनियंत्रित ट्रक घुस गया। हादसे में एक बाराती की मौत हो गई, जबकि दर्जनभर बाराती बाराती घायल हो गए। घटनास्थल पर पहुंची डभरा थाने की पुलिस ने ट्रक को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
घायलों को इलाज के लिए रायगढ़ के जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। घायलों में पांच की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे के बाद गुस्साए बारातियों ने चालक की जमकर पिटाई कर दी और ट्रक में भी तोडफ़ोड़ कर दी। घटनास्थल पर पहुंची डभरा थाने की पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ जुर्म दर्ज कर लिया है। वहीं ट्रक को भी जब्त कर लिया है।