scriptट्रेनों में अवैध रूप से फल्ली ककड़ी बेचने वाले 15 लोग पकड़े गए | Traffickers holding illegal goods sellers | Patrika News
जांजगीर चंपा

ट्रेनों में अवैध रूप से फल्ली ककड़ी बेचने वाले 15 लोग पकड़े गए

आरपीएफ चांपा ने ट्रेनों में अवैध रूप से मूगफल्ली, ककड़ी, पान, गुटखा जैसे खाद्य पदार्थ की बिक्री करने वालों के खिलाफ शनिवार को जबरदस्त अभियान चलाया

जांजगीर चंपाJun 10, 2019 / 12:50 pm

Vasudev Yadav

आरपीएफ चांपा ने ट्रेनों में अवैध रूप से मूगफल्ली, ककड़ी, पान, गुटखा जैसे खाद्य पदार्थ की बिक्री करने वालों के खिलाफ शनिवार को जबरदस्त अभियान चलाया

ट्रेनों में अवैध रूप से फल्ली ककड़ी बेचने वाले 15 लोग पकड़े गए

जांजगीर-चांपा. आरपीएफ चांपा ने ट्रेनों में अवैध रूप से मूगफल्ली, ककड़ी, पान, गुटखा जैसे खाद्य पदार्थ की बिक्री करने वालों के खिलाफ शनिवार को जबरदस्त अभियान चलाया। दिन भर चली कार्रवाई में १५ लोग पकड़े गए। इतना ही नहीं ट्रेनों में थर्ड जेंडर लोगों के द्वारा जबरन उगाही करने वाले कई लोगों को भी पकड़ा और उनके खिलाफ रेलवे अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई।
आरपीएफ चांपा इन दिनों बेहद शख्त नजर आ रही है। हर रोज ऐसे कार्रवाई की जा रही है जो ट्रेनों में गलत काम कर रहे हैं। बीते दिवस एक महिला को सोने का चेन चोरी करते रंगे हाथ पकड़ा था। वही शनिवार को फिर आरपीएफ प्रभारी आरके उपाध्याय ने कड़ा रुख अपनाते हुए मूगफल्ली, ककड़ी, पान, गुटखा बिक्री करने वालों के खिलाफ धरपकड़ कार्रवाई की। आरपीएफ ने किलाबंदी चेकिंग करते हुए १५ ऐसे लोगों को पकड़ा जो ट्रेन में नियम विरूद्ध ककड़ी खीरा बेच रहे थे।
इतना ही नहीं ट्रेनों में थर्ड जेंडर लोगों के द्वारा यात्रियों को परेशान किया जाता है। ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई। आरपीएफ प्रभारी आरके उपाध्याय ने बताया कि ट्रेनों में हर रोज सर्चिंग की जाएगी और ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी जो नियम विरूद्ध पान गुटखा, बिड़ी सिगरेट, ककड़ी, खीरा जैसे खाद्य पदार्थ की बिक्री करते हैं। ऐसे लोगों पर नजर रखी जाएगी और कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News/ Janjgir Champa / ट्रेनों में अवैध रूप से फल्ली ककड़ी बेचने वाले 15 लोग पकड़े गए

ट्रेंडिंग वीडियो