7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बाबरी मस्जिद संशोधन को लेकर NCERT चीफ का बड़ा बयान, कहा- दंगों के बारे में बच्चों को क्यों पढ़ाना

NCERT Books: एनसीईआरटी की पुस्तक से बाबरी मस्जिद का जिक्र हटा दिया गया है। इस बदलाव को लेकर एनसीईआरटी प्रमुख ने प्रतिक्रिया दी है। दिनेश सकलानी ने कहा कि पाठ्यपुस्तक में किसी भी तरह के संसोधन में उनका हस्तक्षेप नहीं है।

2 min read
Google source verification
NCERT Books

NCERT Books: एनसीईआरटी की पुस्तक से बाबरी मस्जिद का जिक्र हटा दिया गया है। वहीं इस बदलाव को लेकर एनसीईआरटी प्रमुख (NCERT Director) ने प्रतिक्रिया दी है। एनसीईआरटी निदेशक दिनेश सकलानी (Dinesh Saklani) अपने एक बयान को लेकर चर्चा में हैं। उन्होंने कहा कि पाठ्यपुस्तक में किसी भी तरह के संसोधन में उनका हस्तक्षेप नहीं है।

भगवाकरण करने का प्रयास नहीं बस तथ्य आधारित (NCERT Books)

वहीं अब इस संशोधन को लेकर दिनेश सकलानी (Dinesh Saklani) ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि विद्यालयों में इतिहास तथ्यों से अवगत कराने के लिए पढ़ाया जाता है, न कि इसे युद्ध का मैदान बनाने के लिए। उन्होंने कहा कि पाठ्यपुस्तकों में संशोधन विषय विशेषज्ञों द्वारा किया जाता है। कहा कि उनका इस प्रक्रिया में कोई हस्तक्षेप नहीं है।

यह भी पढ़ें- नीट परीक्षा को लेकर BJP पर भड़के KTR, कहा-सरकार क्यों चुप है

उन्होंने आगे कहा कि पाठ्यक्रम का भगवाकरण करने का कोई प्रयास नहीं है, पाठ्यपुस्तकों में सभी परिवर्तन साक्ष्य और तथ्यों पर आधारित हैं। प्रमुख ने किताबों में गुजरात दंगों और बाबरी मस्जिद से संबंधित संदर्भों को हटाने पर कहा, “हमें छात्रों को दंगों के बारे में क्यों पढ़ाना चाहिए, उद्देश्य हिंसक, अवसादग्रस्त नागरिक बनाना नहीं है। पाठ्यपुस्तकों में संशोधन एक वैश्विक प्रथा है, यह शिक्षा के हित में है।”

क्या है पूरा मामला? (NCERT Books)

बता दें कि 12वीं कक्षा की सामाजिक विज्ञान की एनसीईआरटी की किताब (NCERT Books) में बाबरी मस्जिद का नाम हटा दिया गया है। अब नई किताबों में इसे ‘तीन गुंबद वाला ढांचा’ कहा गया है। वहीं अयोध्या वाले चैप्टर को छोटा करके चार पेज से केवल दो में कर दिया गया है। इसमें बीजेपी की रथ यात्रा, मस्जिद को ढहाने में कार सेवकों की भूमिका, मस्जिद ढहाने के बाद हुई हिंसा, राष्ट्रपति शासन और अयोध्या में हुई हिंसा पर बीजेपी के खेद वाली बातों का जिक्र है।


बड़ी खबरें

View All

शिक्षा

ट्रेंडिंग